गांव तक करें रसोई गैस सिलेंडर की आपूर्ति

संवाद सहयोगी, चंबा: गजा क्षेत्र के गांव के लोगों ने रसोई गैस सिलेंडर की आपूर्ति गांव तक करने की मांग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 06:35 PM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 06:16 AM (IST)
गांव तक करें रसोई गैस सिलेंडर की आपूर्ति
गांव तक करें रसोई गैस सिलेंडर की आपूर्ति

संवाद सहयोगी, चंबा: गजा क्षेत्र के गांव के लोगों ने रसोई गैस सिलेंडर की आपूर्ति गांव तक करने की मांग की है। उनका कहना है कि वर्तमान में आपूर्ति गजा बाजार तक ही हो रही है। इसलिए गांव तक आपूर्ति की जाए, ताकि लोगों को सुविधा मिल सके।

क्षेत्र के ग्रामीणों ने मांग को लेकर जिलाधिकारी और जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन भेजा है, जिसमें ग्रामीणों का कहना है कि खाड़ी की हिदुस्तान गैस एजेंसी अभी तक रसोई गैस सिलेंडर की आपूर्ति गजा बाजार तक ही कर रही है, जिसका उन्हें लाभ नहीं मिल रहा है। उनका कहना है कि आपूर्ति गजा नगर के नजदीकी विरोगी, कृदवाल, खंडवाल गांव, पाली, भाली, जयकोट, फलसारी आदि गांव तक गैस सिलेंडर की आपूर्ति की जाए। ग्रामीणों का कहना है कि अब उक्त गांव तक सड़क भी बन गई है, इसलिए वाहनों की आवाजाही में भी कोई परेशानी नहीं है। उनका कहना है कि गांव तक रसोई गैस सिलेंडर की आपूर्ति होने से लोगों का समय और पैसे की बचत होगी। इसलिए संबंधित एजेंसी को गांव तक आपूर्ति करनी चाहिए। उन्होंने इस मामले में डीएम से आवश्यक कदम उठाने की मांग की है। ज्ञापन भेजने वालों में प्रगतिशील जन विकास संगठन के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल, प्रधान राजेंद्र सिंह सजवाण, प्रियंका चौहान आदि शामिल है।

chat bot
आपका साथी