शिक्षकों की नियुक्ति को शिक्षा मंत्री को ज्ञापन

चंबा: अध्यापक-अभिभावक संघ ने राजकीय इंटर कालेज नकोट में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर सू

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 07:25 PM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 07:25 PM (IST)
शिक्षकों की नियुक्ति को शिक्षा मंत्री को ज्ञापन
शिक्षकों की नियुक्ति को शिक्षा मंत्री को ज्ञापन

चंबा: अध्यापक-अभिभावक संघ ने राजकीय इंटर कालेज नकोट में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर सूबे के शिक्षा मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में विद्यालय में मानक के अनुसार शिक्षकों की जल्द नियुक्ति की मांग की गई है।

राजकीय आदर्श इंटर कालेज नकोट में वर्तमान में ढाई सौ छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, लेकिन मानक के अनुसार शिक्षक नहीं हैं। प्रवक्ता व एलटी वर्ग में छह पद रिक्त हैं। एलटी में गणित व अंग्रेजी जैसे महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षक नहीं हैं। इसके अलावा, कार्यालय प्रभारी व दफ्तरी का पद भी खाली है। ज्ञापन में अभिभावकों का कहना है कि मानक के अनुसार शिक्षक न होने से पठन-पाठन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आदर्श विद्यालय होने के बाद भी शिक्षकों की कमी के चलते छात्र दूसरे विद्यालयों में प्रवेश ले रहे हैं, जिससे छात्र संख्या भी घट रही है। इसलिए प्राथमिकता के आधार पर छात्र हितों को देखते हुए विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाए। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में छात्र पीटीए अध्यक्ष बिक्रम ¨सह रावत, मोर ¨सह धनोला, राजेंद्र ¨सह आदि मौजूद थे। (संसू)

chat bot
आपका साथी