जन्माष्टमी पर अंधेरे में रहे 209 गांव

संवाद सूत्र, देवप्रयाग: देवप्रयाग नगर सहित 209 गांवों में 21 घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रहने से जनजी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Sep 2018 03:00 AM (IST) Updated:Tue, 04 Sep 2018 03:00 AM (IST)
जन्माष्टमी पर अंधेरे  में रहे 209 गांव
जन्माष्टमी पर अंधेरे में रहे 209 गांव

संवाद सूत्र, देवप्रयाग: देवप्रयाग नगर सहित 209 गांवों में 21 घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रहने से जनजीवन प्रभावित रहा, जिससे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर अंधेरा छाया रहा। करीब पंद्रह घंटे बाद सोमवार दोपहर ऊर्जा निगम कर्मियों को फाल्ट मिल सका, जिसके बाद क्षेत्रवासियों को राहत मिली।

श्रीनगर से आने वाली 33 केवी विद्युत लाइन में अचानक आए फॉल्ट से रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप पड़ गई। ऊर्जा निगम कर्मियों ने विद्युत आपूर्ति सुचारु करने के लिए देवप्रयाग कीर्तिनगर के बीच लाइन में फॉल्ट ढूंढना शुरू किया, जो रविवार देर शाम तक नहीं मिल पाया। उसके बाद सोमवार को फिर से मुल्या गांव से पाली पुलिया तक की 9 किलोमीटर बिजली लाइन में आए फाल्ट को ढूंढने का काम शुरू हुआ। जेई सचिन मेवाड़गुरु ने बताया कि यहां एक खंबे पर डिस्क पंचर मिली, जिसकी मरम्मत की गई। इसके बाद दोपहर करीब बारह बजे विद्युत आपूर्ति सुचारु की गई। बिजली आपूर्ति ठप पड़ने से देवप्रयाग नगर सहित टिहरी पौड़ी जिले के 209 गांव पूरी रात अंधेरे में डूबे रहे। टिहरी जिले के चाका, भरपूर, आमनी व पौड़ी जिले के सबधारखाल, डांडा नागराजा क्षेत्रवासियों को अंधेरे में रात काटनी पड़ी। श्री रघुनाथ मंदिर में नगरवासियों ने किसी तरह जनरेटर के सहारे श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया। आधी रात को श्रद्धालुओं को मंदिर तक अंधेरे में आने-जाने में खासी मुश्किलें बनी रहीं।

chat bot
आपका साथी