काउंसिलिंग 25 जुलाई को

नई टिहरी: एचएनबी के केंद्रीय विश्वविद्यालय के एसआरटी परिसर बादशाहीथौल में स्नातक प्रथम वर्ष

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jul 2017 06:49 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jul 2017 06:49 PM (IST)
काउंसिलिंग 25 जुलाई को
काउंसिलिंग 25 जुलाई को

नई टिहरी: एचएनबी के केंद्रीय विश्वविद्यालय के एसआरटी परिसर बादशाहीथौल में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए प्रथम काउंसि¨लग हो चुकी है। प्रथम काउंसि¨लग में बीएससी बायो ग्रुप में 170, बीएससी गणित में 86 छात्रों को प्रवेश दिए जा चुके हैं। बायो ग्रुप के संयोजक प्रो. एनके अग्रवाल ने बताया कि जो छात्र प्रथम काउसिं¨लग में सम्मिलित नहीं हो पाए। वह 25 जुलाई को द्वितीय काउंसि¨लग में सम्मिलित हो सकते हैं। बीएससी पीसीएम के संयोजक डॉ. जेएस जंगवाण ने बताया कि जो छात्र काउंसि¨लग से वंचित रह गए हैं और जो प्रवेश लेना चाहते हैं। वह 25 जुलाई को रसायन विज्ञान में उपस्थित हो सकते हैं। विश्वविद्यालय ने पीजी प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। 8 अगस्त से उनकी काउंसि¨लग प्रारम्भ हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी