कोरोना संक्रमित युवती क्वारंटाइन से पहले पहुंची थी घर

एक युवती के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद कलक्ट्रेट के मुख्य गेट के निकट कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। दरअसल युवती 20 मई को जब अपनी मां और भाई के साथ मुरादाबाद से लौटी तो वह सीधे कलक्ट्रेट के निकट स्थित अपने कमरे में पहुंची।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 04:32 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 04:32 PM (IST)
कोरोना संक्रमित युवती क्वारंटाइन से पहले पहुंची थी घर
कोरोना संक्रमित युवती क्वारंटाइन से पहले पहुंची थी घर

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : एक युवती के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद कलक्ट्रेट के मुख्य गेट के निकट कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। दरअसल युवती 20 मई को जब अपनी मां और भाई के साथ मुरादाबाद से लौटी तो वह सीधे कलक्ट्रेट के निकट स्थित अपने कमरे में पहुंची। मकान मालिक को इस बात का पता चला कि बिना संस्थागत क्वारंटाइन के ही तीनों रेड जोन से आबादी क्षेत्र के बीच पहुंचे हैं। तब मकान मालिक के विरोध पर युवती व उसकी मां व भाई को कालीकमली धर्मशाला में क्वारंटाइन किया गया। बीच में युवती की तबियत बिगड़ी तो कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया। युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो फिर प्रशासन हरकत में आया। युवती के संपर्क में आने वालों को आइसोलेशन में भर्ती किया गया और कलक्ट्रेट के निकट कंटेनमेंट जोन बनाया गया। एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया गया है। जब तक युवती की मां, भाई व अन्य संपर्क में आए लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती है। तब तक बेवजह की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा।

chat bot
आपका साथी