सीईओ ने 20 दिन से गायब प्रधानाचार्य का वेतन रोका

आदर्श राजकीय इंटर कालेज अखोड़ी के प्रधानाचार्य राजेश कुमार सत्यार्थी पिछले 20 दिन से स्कूल से गायब हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाचार्य का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Fri, 26 May 2017 03:09 PM (IST) Updated:Sat, 27 May 2017 06:00 AM (IST)
सीईओ ने 20 दिन से गायब प्रधानाचार्य का वेतन रोका
सीईओ ने 20 दिन से गायब प्रधानाचार्य का वेतन रोका

घनसाली, [जेएनएन] विकास खंड भिलंगना के आदर्श राजकीय इंटर कालेज अखोड़ी के प्रधानाचार्य राजेश कुमार सत्यार्थी पिछले 20 दिन से स्कूल से गायब हैं। इससे अभिभावकों में आक्रोश हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाचार्य का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।

राइंका अखोड़ी को आदर्श विद्यालय का दर्जा दिया गया है, लेकिन विद्यालय का मुखिया जब-तब गायब हो जाता है। प्रधानाचार्य पिछले एक साल से कई बार स्कूल से गायब हो चुके हैं। बीती 5 मई से प्रधानाचार्य अभी तक गायब चल रहे हैं। 

प्रधान सरोप मेहरा का कहना है कि प्रधानाचार्य के गायब रहने की शिकायत कई बार उच्चाधिकारियों से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस संबंध में मुख्य शिक्षा अधिकारी डीसी गौड़ का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी। साथ ही प्रधानाचार्य के वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं। 

 यह भी पढ़ें: केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं में सुस्ती पर डीएम ने रोका 10 इंजीनियरों का वेतन

 यह भी पढ़ें: वित्तीय अनियमितता में रुद्रप्रयाग के जिला पर्यटन अधिकारी निलंबित

यह भी पढ़ें: ट्रांसफार्मर खरीदने के मामले में पिटकुल के मुख्य अभियंता समेत चार निलंबित

chat bot
आपका साथी