राज्य आंदोलनकारी बेलमती चौहान को दी श्रद्धांजलि

संवाद सहयोगी, चंबा : राज्य आंदोलनकारी शहीद बेलमती चौहान के शहादत दिवस पर गजा में विभिन्न सं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Sep 2018 07:15 PM (IST) Updated:Sun, 02 Sep 2018 07:15 PM (IST)
राज्य आंदोलनकारी बेलमती  चौहान को दी श्रद्धांजलि
राज्य आंदोलनकारी बेलमती चौहान को दी श्रद्धांजलि

संवाद सहयोगी, चंबा : राज्य आंदोलनकारी शहीद बेलमती चौहान के शहादत दिवस पर गजा में विभिन्न संगठनों के लोगों व शहीद के परिजनों ने उनके स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनकी शहादत से प्रेरणा लेकर जनहित में कार्य करने पर जोर दिया।

रविवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग सुबह दस बजे नगर क्षेत्र गजा स्थित शहीद बेलमती चौहान के स्मारक पर एकत्र हुए। इसके बाद उन्होंने शहीद के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्वांजलि दी। इस अवसर पर शहीद के पुत्र रणजीत ¨सह चौहान, पुत्रवधू सविता चौहान ने भी शहीद को श्रद्वांजलि दी। इस अवसर पर कहा गया कि क्षेत्र के दुबाकोटी गांव निवासी बेलमती चौहान ने राज्य आंदोलन में सक्रिय भागीदारी कर शहादत दी और अपने क्षेत्र को गौरवान्वित करने का काम किया। उन्होंने कहा कि उनकी शहादत से प्रेरणा लेनी चाहिए और क्षेत्र के विकास व जनहित के कार्यो के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। इससे पूर्व शनिवार को शहीद के परिजनों ने शहीद स्मारक का रंगरोगन कर उसे नया रूप दिया गया और वहां साफ-सफाई की गई। श्रद्धांजलि देने वालों में प्रगतिशील जन विकास संगठन के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल, प्रधान गौंसारी मान ¨सह चौहान, राजवीर ¨सह टंखी ¨सह, मंजीत ¨सह, भगवान ¨सह, मदन ¨सह, बिजेन्द्र खाती, विजयराम, सीता चौहान मकान ¨सह, महिताब ¨सह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी