ग्राम पंचायत के परिवार रजिस्टर होंगे ऑन लाइन

By Edited By: Publish:Sun, 30 Dec 2012 06:03 PM (IST) Updated:Sun, 30 Dec 2012 06:04 PM (IST)
ग्राम पंचायत के परिवार  रजिस्टर होंगे ऑन लाइन

जागरण प्रतिनिधि, नई टिहरी: सरकार की ओर से पंचायतों को हाईटेक बनाने की दिशा में नई पहल की जा रही है। इसके तहत अब प्रत्येक ग्राम पंचायत के परिवार रजिस्टर ऑन लाइन होंगे। परिवार रजिस्टर डाटा इंट्री का कार्य चम्बा प्रखंड से शुरू हो चुका है।

जिले में ग्राम पंचायतों के परिवार रजिस्टर अब बहुत जल्द ही ऑन लाइन होंगे। अभी तक परिवार रजिस्टर की नकल लेने के लिए लोगों को ग्राम पंचायत अधिकारी के पीछे भागना पड़ता था। ऑन लाइन होने से अब ग्राम पंचायत के अलावा विकासखंड और जिला मुख्यालय में भी परिवार रजिस्टर की नकल आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। खास बात यह है कि इसमें परिवार के किसी सदस्य का नाम हटाना या जोड़ना हो तो वह आसानी होगी। डाटा इंट्री का कार्य चम्बा प्रखंड से शुरू हो चुका है। उसके बाद यह अन्य प्रखंडों में भी होगा। सरकार का यह कार्यक्रम सफल रहा तो पंचायत के अन्य अभिलेख भी ऑल लाइन करने की दिशा कदम उठाए जाएंगे। पहले चरण में पंचायत राज विभाग का लक्ष्य जिले की 979 ग्राम पंचायतों के परिवार रजिस्टरों को मार्च 2013 तक ऑन लाइन करना है।

लोगों को मिलेगी सुविधा

सरकार की इस पहल को लेक र क्षेत्रीय विधायक दिनेश धनै, प्रमुख चम्बा स्वर्ण सिंह रावत का कहना है कि सभी अभिलेख ऑन लाइन होने चाहिए ताकि जहां जिसको जरूरत पड़े वहां इसकी सुविधा मिल सके । जरूरी यह है कि ग्राम पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ा जाए।

अन्य अभिलेख भी होंगे ऑन लाइन

जिला पंचायत राज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल का कहना है कि डाटा इंट्री का कार्य शुरू हो चुका है। पहले चरण में परिवार रजिस्टर ही ऑन लाइन होंगे उसके बाद दूसरे अभिलखों को ऑन लाइन करने की योजना है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी