ग्रामीणों का सहयोग जरूरी

चंबा: वनाग्नि सुरक्षा के लिए गठित खण्ड स्तरीय समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें वनाग्नि रोकथाम के उपा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2017 06:16 PM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 06:16 PM (IST)
ग्रामीणों का  सहयोग जरूरी
ग्रामीणों का सहयोग जरूरी

चंबा: वनाग्नि सुरक्षा के लिए गठित खण्ड स्तरीय समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें वनाग्नि रोकथाम के उपाय और सहयोग के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने पर जोर दिया गया। शुक्रवार को विकास खण्ड मुख्यालय चंबा में वन विभाग की ओर से गठित खण्ड स्तरीय समिति की बैठक में वनाग्नि सुरक्षा पर चर्चा की गई। कहा गया कि किस तरह जंगलों में आग लगने की घटनाओं को रोका जाए। कहा गया कि इसमें ग्रामीणों का सहयोग जरूरी है। उपप्रभागीय वनाधिकारी वीके ¨सह ने कहा कि लगातार अग्नि दुर्घटनाओं से पर्यावरण के अलावा क्षेत्र की सामाजिक एवं आर्थिक प्रगति पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसलिए हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वनाग्नि सुरक्षा में योगदान दें। उन्होंने ग्राम प्रधानों, वन सरपंचों, महिला व युवक मंगल दल के कार्यकर्ताओं से सहयोग की अपील की। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख आनन्दी नेगी ने कहा कि जनप्रतिनिधि इसमें विभाग का पूरा सहयोग करेंगे लेकिन विभाग भी उनका सहयोग करें और क्षेत्र में बंदरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाए। इस मौके पर प्रधान सत्यपाल ¨सह गुसाई, कुलवीर सजवाण, आरएस सजवाण, एमएस थपलियाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी