ठेकेदार आज करेंगे घनसाली-टिहरी मार्ग जाम

संवाद सूत्र, घनसाली: छोटी निविदाएं निकाले जाने की मांग को लेकर धरनारत ठेकेदारों व प्रशासन की वार्त

By Edited By: Publish:Tue, 30 Aug 2016 05:59 PM (IST) Updated:Tue, 30 Aug 2016 05:59 PM (IST)
ठेकेदार आज करेंगे घनसाली-टिहरी मार्ग जाम

संवाद सूत्र, घनसाली:

छोटी निविदाएं निकाले जाने की मांग को लेकर धरनारत ठेकेदारों व प्रशासन की वार्ता विफल रही। ठेकेदार बुधवार (आज)

घनसाली-टिहरी मार्ग पर चक्काजाम करेंगे।

ठेकेदार संघ घनसाली बड़ी निविदाओं को छोटी करने की मांग को लेकर पिछले पांच दिनों से लोक निर्माण विभाग के कार्यालय पर तालाबंदी कर धरने पर बैठे हैं। उनका कहना है कि हाल ही मे लोनिवि ने जो निविदाएं निकाली हैं। वह बड़ी निविदाएं हैं। इससे स्थानीय ठेकेदारों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। मंगलवार को घुमेटीधार मे ठेकेदारों से वार्ता करने जिलाधिकारी विनोद कुमार पहुंचे। ठेकेदारों के साथ वार्ता के बाद भी कोई हल नहीं निकला। वहीं आक्रोशित ठेकेदारों ने 31 अगस्त को घनसाली-टिहरी मोटर मार्ग पर चक्का जाम करने की चेतावनी दी है। ठेकेदारों को ब्लॉक प्रमुख ने भी समर्थन देते हुए कहा कि ठेकेदार संघ की मांग जायज है। इस मौके पर रविन्द्र विष्ठ, कपिल बडोनी, लोकेन्द्र रावत, मुनेन्द्र बडोनी, शीशम सिंह रावत, सरोप सिंह पंवार, धन सिंह रावत, सोवत सिंह कठैत, कमल सिंह पोखरियाल, सुरेश गिरी, प्यार सिंह बिष्ट, सूरत सिंह पंवार, लक्ष्मी प्रसाद जोशी, आदि कई ठेकेदार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी