संस्कृत प्रतियोगिता छह सितंबर से शुरू

चम्बा:उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित बैठक में प्रखण्ड के संयोजकों को सं

By Edited By: Publish:Tue, 09 Aug 2016 05:52 PM (IST) Updated:Tue, 09 Aug 2016 05:52 PM (IST)
संस्कृत प्रतियोगिता छह सितंबर से शुरू

चम्बा:उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित बैठक में प्रखण्ड के संयोजकों को संस्कृत छात्र प्रतियोगिता के संचालन की जिम्मेदारी दी गई।

राजकीय संस्कृत महाविद्यालय चम्बा में हुई बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद बहुगुणा ने प्रतियोगिता की नियमावली बताई। कहा कि प्रतिवर्ष होने वाली प्रतियोगिताओं का उद्देश्य प्रदेश की द्वितीय राजभाषा संस्कृत के प्रचार-प्रसार, संवर्धन एवं संरक्षण के लिए कार्य करना है। प्रतियोगिता के जनपद संयोजक राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि जिले के सभी सरकारी, अशासकीय व निजी शिक्षण संस्थान इसमें प्रतिभाग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि संस्कृत नाटक, समूह गान, समूह नृत्य, संस्कृत वाद विवाद, आशु भाषण, श्लोकोचारण आदि इन 6 प्रतियोगिताओं में कनिष्ठ व वरिष्ठ दो वर्ग बनाये गए हैं। प्रतियोगिता 6, 7 सितंबर 2016, जनपद स्तरीय 20, 21 सितंबर, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 14,15 अक्टूबर 2016 को होगी। बैठक में प्रधानाचार्य गीता उनियाल, उषा मेहरा, रुद्रमणि कोठियाल, सत्यनारायण रतूड़ी, परशुराम सेमवाल, दिनेश डंगवाल, लक्ष्मण प्रसाद, गुरुप्रसाद रयाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी