कॉलेज की स्थापना का जीओ जारी, लोगों में खुशी

कंडीसौड़: थौलधार विकासखंड के लोगों की बहु प्रतीक्षित मांग पूरी होती दिख रही है। कमांद डिग्री कॉलेज की

By Edited By: Publish:Sat, 30 Jul 2016 06:13 PM (IST) Updated:Sat, 30 Jul 2016 06:13 PM (IST)
कॉलेज की स्थापना का जीओ जारी, लोगों में खुशी

कंडीसौड़: थौलधार विकासखंड के लोगों की बहु प्रतीक्षित मांग पूरी होती दिख रही है। कमांद डिग्री कॉलेज की स्थापना का शासनादेश जारी होती ही पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने कमांद में सीएम व शहरी विकास मंत्री के स्वागत समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया।

पिछले दस साल से थौलधार विकासखंड की जनता कमांद में डिग्री कॉलेज खोलने की मांग कर रही थी। सीएम रावत ने पिछले साल जून में इस साल तक कॉलेज की स्थापना करने की घोषणा की थी। 29 जुलाई को इस संबंध में शासनादेश जारी करने के बाद इसी सत्र से प्रवेश प्रारंभ हो जाएंगे। शनिवार को थौलधार युवा संगठन के नेतृत्व में विधानसभा में एक प्रतिनिधिमंडल शहरी विकास मंत्री प्रीतम सिंह पंवार से मिला और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। युवा संगठन व जन प्रतिनिधियों ने निर्णय लिया कि शीघ्र ही कमांद में भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में युवा संगठन के संरक्षक लाभ सिंह, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख रायचंद रमोला, शिव प्रसाद खंडूडी, महावीर सेनवाल, नारायण दत्त डोभाल, बुद्धि सिंह बिष्ट, जयेंद्र सेमवाल आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी