भारी बारिश से सड़ने लगी हैं नकदी फसलें

चम्बा: चम्बा-मसूरी फलपट्टी में भारी बारिश के चलते नकदी फसलें सड़ने लगी हैं। काश्तकारों का कहना है बार

By Edited By: Publish:Sat, 30 Jul 2016 05:41 PM (IST) Updated:Sat, 30 Jul 2016 05:41 PM (IST)
भारी बारिश से सड़ने  लगी हैं नकदी फसलें

चम्बा: चम्बा-मसूरी फलपट्टी में भारी बारिश के चलते नकदी फसलें सड़ने लगी हैं। काश्तकारों का कहना है बारिश के कारण उन्हें नुकसान हो रहा है। उन्होंने समस्या को लेकर डीएम को भी ज्ञापन भेजा है।

बारिश से शिमला मिर्च, राई, मूली, बीन, आलू आदि नकदी फसलें सड़ने की कगार पर पहुंच गई हैं। प्रगतिशील काश्तकार देव सिंह पुंडीर, सत्यपाल सिंह गुंसाई, गिरवीर सिंह आदि का कहना है कि मई व जून माह में तो सूखे से फसलें सूख गई थी, लेकिन अब बारिश से वे सड़ने लगी हैं। उन्होंने इस मामले को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर प्रशासन से क्षेत्र में टीम भेजकर फसलों का निरीक्षण कर और जो नुकसान हो रहा है उसके बदले उन्हें मुआवजा देने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी