ग्रामीणों ने क्रमिक अनशन शुरू करने की दी चेतावनी

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: विस्थापन की मांग को लेकर नंदगांव के ग्रामीणों का पुनर्वास निदेशालय कार्याल

By Edited By: Publish:Tue, 28 Jun 2016 04:13 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jun 2016 04:13 PM (IST)
ग्रामीणों ने क्रमिक अनशन शुरू करने की दी चेतावनी

संवाद सहयोगी, नई टिहरी:

विस्थापन की मांग को लेकर नंदगांव के ग्रामीणों का पुनर्वास निदेशालय कार्यालय में धरना तेइसवें दिन भी जारी रहा। चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो वह एक जुलाई से क्रमिक अनशन शुरू करेंगे। उन्होंने प्रशासन पर धरना कर रहे लोगों को डराने का आरोप भी लगाया।

धरनारत ग्रामीणों ने कहा कि लंबे समय से विस्थापन की मांग की जा रही है लेकिन ग्रामीणों को अब तक सिर्फ आश्वासन दिए गए। अब ग्रामीण झूठे आश्वासनों के फेर में नहीं आएगें। ग्रामीण आंदोलन को और उग्र करेंगे। आंदोलनकारी सोहन सिंह राणा ने कहा कि विस्थापन की मांग को लेकर पिछले साल 12 जून को पुनर्वास कार्यालय में तालाबंदी के दौरान 25 आंदोलनकारियों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। बाद में डीएम ने ग्रामीणों ने दर्ज मुकदमे वापस लिए जाने की बात कही थी लेकिन एक साल बाद अब ग्रामीणों को समन भेजे गए हैं। ग्रामीण जमानत नहीं लेंगे वह जेल जाने को तैयार है। ग्रामीण अपनी मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है। प्रशासन अब ग्रामीणों को डराने के लिए समन का सहारा ले रहा है। धरने पर बैठने वालों में जगदंबा सेमवाल, विक्रम सिंह, राजेंद्र सिंह, रूशना देवी, मंगशीरी देवी, शखा देवी, माया देवी संजय भट्ट, मायाराम, चैत सिंह, आदि शामिल थे। वहीं प्रमुख जाखणीधार वेबी असवाल, पूर्व प्रमुख जगदंबा रतूड़ी, दुग्ध संघ के अध्यक्ष पदम सिंह कुमांई, भाजपा नेता धन सिंह नेगी, गंगाभगत नेगी ने समर्थन दिया।

chat bot
आपका साथी