ग्रामीणों ने स्थापित किया गो सेवा केंद्र

कंडीसौड़: ग्रामीणों ने सड़क पर घूम रही बेसहारा गायों के लिए रतवाड़ी मंजोली गांव के नली तोक में गो सेवा

By Edited By: Publish:Mon, 23 Nov 2015 05:10 PM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2015 05:10 PM (IST)
ग्रामीणों ने स्थापित  किया गो सेवा केंद्र

कंडीसौड़: ग्रामीणों ने सड़क पर घूम रही बेसहारा गायों के लिए रतवाड़ी मंजोली गांव के नली तोक में गो सेवा केंद्र स्थापित कर गायों को आसरा देने का काम शुरू किया। पहले दिन क्षेत्र की 22 गायों को एकत्र कर गो सेवा केंद्र की शुरुआत की गई। रतवाड़ी के महादेव रतूड़ी ने अपना भवन व खेत कुछ समय के लिए केंद्र के लिए उपलब्ध करवाया है। वहीं गायों के लिए चारे आदि की व्यवस्था ग्रामीण करेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि नली में ग्रामीणों की पंचायती भूमि पर गायों के लिए जल्द टीन शेड तैयार किया जाएगा। इस अवसर पर लाखीराम, नत्थी सिंह, बीना, कला देवी, राजेंद्र रांगड़ आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी