बांग्लादेशी अधिकारियों ने जाना सरकारी कामकाज

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: बांग्लादेश से 35 प्रशासनिक अधिकारियों का दल 27 अक्टूबर से 8 नवंबर तक उत्तर

By Edited By: Publish:Tue, 03 Nov 2015 05:07 PM (IST) Updated:Tue, 03 Nov 2015 05:07 PM (IST)
बांग्लादेशी अधिकारियों ने जाना सरकारी कामकाज

संवाद सहयोगी, नई टिहरी:

बांग्लादेश से 35 प्रशासनिक अधिकारियों का दल 27 अक्टूबर से 8 नवंबर तक उत्तराखंड के प्रशासनिक, नियोजन, न्यायिक, राजस्व तथा पुलिस कार्यो के संबंध में जानकारी के लिए लाल बहादुर शास्त्री अकादमी मसूरी के तत्वावधान में उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों का भ्रमण कर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

मंगलवार को टिहरी पहुंचे दल को जिला कार्यालय सभागार में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अहमद इकबाल ने जनपद, जल विद्युत परियोजना, राजस्व संसाधनों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्व विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यो के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बांग्लादेश के 2002 बैच के प्रशासनिक अधिकारियों ने जनपद में न्यायिक प्रक्रिया के साथ ही राजस्व विभाग के कार्यो की विस्तृत जानकारी अधिकारियों से ली। इसके बाद वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी पहुंचे जहां पुलिस अधीक्षक ब¨रद्रजीत सिंह ने जनपद में पुलिस कार्यो के संबंध में दल को विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद दल द्वारा टिहरी बांध क्षेत्र का भ्रमण किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डा. अभिषेक त्रिपाठी, एसडीएम टिहरी बृजेश तिवाड़ी, लाल बहादुर शास्त्री अकादमी के समन्वयक डा. गजाला हसन, कपिल उनियाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी