केंद्र से मांगा कोल ब्लॉक आवंटन

जागरण संवाददाता,नई टिहरी: उत्तराखंड सरकार ने केंद्र सरकार से 2000 मेगावाट के थर्मल पावर प्रोजेक्ट के

By Edited By: Publish:Sat, 03 Oct 2015 07:21 PM (IST) Updated:Sat, 03 Oct 2015 07:21 PM (IST)
केंद्र से मांगा कोल ब्लॉक आवंटन

जागरण संवाददाता,नई टिहरी: उत्तराखंड सरकार ने केंद्र सरकार से 2000 मेगावाट के थर्मल पावर प्रोजेक्ट के लिए कोल ब्लॉक आवंटन की मांग की है। केंद्रीय ऊर्जा सचिव पीके पुजारी ने इस संबंध में राज्य सरकार को प्रस्ताव बनाकर केंद्र को भेजने के लिए कहा है। वहीं ऊर्जा सचिव ने झील प्रभावित क्षेत्रों में लंबित पड़े कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

शनिवार को दोपहर भागीरथीपुरम स्थित टीएचडीसी सभागार में आयोजित बैठक में केंद्रीय ऊर्जा सचिव पीके पुजारी ने कहा कि टिहरी बांध प्रभावित क्षेत्रो में कई कार्य अभी तक पूरे नहीं हो पाए हैं। ऐसे में इन कार्यो को राज्य सरकार जल्द से जल्द पूरा करे ताकि लोगों की परेशानी कम हो सकें। बैठक में केंद्रीय ऊर्जा सचिव ने कहा कि जल विद्युत परियोजना के संबंध में जो भी कार्य हो रहे हैं वह एक निश्चित समय सीमा में पूरे किए जाएं। बैठक में ऊर्जा सचिव उमाकांत पंवार ने कहा कि राज्य सरकार ऊर्जा की कमी को पूरा करने के लिए राज्य में थर्मल पावर प्लांट लगाने की योजना बना रही है। ऐसे में केंद्र सरकार प्लांट के लिए राज्य को कोल ब्लॉक आवंटित करे। ताकि राज्य में ऊर्जा की कमी पूरी की जा सके। इस संबंध में केंद्रीय ऊर्जा सचिव ने प्रस्ताव बनाकर केंद्र को देने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय सचिव ने कहा कि उत्तराखंड की लंबित पड़ी जल विद्युत परियोजनाओं के निस्तारण के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। बैठक में लोनिवि सचिव अमित नेगी ने कहा कि डोबरा चांटी पुल निर्माण के लिए 193 करोड़ रुपये की राशि के सापेक्ष 50 फीसद धनराशि केंद्र सरकार से देने का अनुरोध किया। इसपर केंद्रीय सचिव ने विचार करने के लिए कहा है। बैठक के बाद बांध प्रभावित संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रेमदत्त जुयाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने परेशानी के संबंध में केंद्रीय सचिव को ज्ञापन दिया। बैठक में डीएम युगल किशोर पंत, टीएचडीसी के सीएमडी आरएसटी साई, प्रदेश पावर प्रोजेक्ट के निदेशक एमके जैन, एसके शर्मा, वीसीके मिश्रा आदि अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी