नई टिहरी बनेगा वाईफाई फ्री शहर

जागरण संवाददाता,नई टिहरी: आने वाले दिनों में नई टिहरी में इंटरनेट और मोबाइल उपभोक्ताओं को नेट पैक डा

By Edited By: Publish:Sat, 29 Aug 2015 01:30 AM (IST) Updated:Sat, 29 Aug 2015 02:59 AM (IST)
नई टिहरी बनेगा वाईफाई फ्री शहर

जागरण संवाददाता,नई टिहरी: आने वाले दिनों में नई टिहरी में इंटरनेट और मोबाइल उपभोक्ताओं को नेट पैक डालने की जरुरत नहीं पड़ेगी। नई टिहरी शहर से लेकर कोटी कॉलोनी तक पूरा क्षेत्र वाई फाई फ्री होगा। जिला प्रशासन ने पर्यटक स्थल के रुप में नई टिहरी को स्थापित करने के लिए यह योजना तैयार की है। इसके लिए बीएसएनएल को प्रस्ताव बनाकर देने के लिए कहा है।

नई टिहरी शहर को पर्यटक नगरी के रूप में स्थापित करने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। खासतौर पर कोटी कॉलोनी में टिहरी बांध झील में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए नई टिहरी शहर को वाई फाई फ्री शहर बनाने की तैयारी की जा रही है। जिला प्रशासन ने बीएसएनएल को नई टिहरी को वाई फाई फ्री करने के लिए प्रस्ताव बनाने के लिए निर्देश दिए हैं। अभी तक शहर में मात्र नई टिहरी चौराहे पर ही वाई फाई का टावर लगा है। इसकी सफलता के बाद जिला प्रशासन ने यह तैयारी शुरू की है। इस योजना के तहत जिला प्रशासन ने बीएसएनएल से पूछा है कि शहर को वाई फाई फ्री करने के लिए कितनी लागत लगेगी। जिला प्रशासन इस योजना के लिए टीएचडीसी के सीएसआर मद को लेने पर भी विचार कर रहा है। जिलाधिकारी टिहरी के पर्सनल अफसर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कि टिहरी झील देखने बाहर से आने वाले पर्यटकों को वाई फाई फ्री की सुविधा मिलने पर यहां पर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

कलक्ट्रेट के लिए मिली अनुमति

नई टिहरी शहर को वाई फाई फ्री होने में भले ही वक्त लगेगा, लेकिन डीएम कार्यालय और एसपी कार्यालय में बीएसएनएल ने वाई फाई टावर लगाने की तैयारी कर ली है। संभवत अगले महीने यहां पर टावर लगा दिए जाएंगे।

'नई टिहरी को वाई फाई फ्री करने के लिए बीएसएनएल से प्रस्ताव मांगा गया है। पर्यटन नगरी के रुप से शहर को पहचान दिलाने के लिए यह कवायद की जा रही है'

युगल किशोर पंत, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल

chat bot
आपका साथी