कार दुर्घटना में छात्रनेता की मौत, चार अन्य घायल

संवाद सूत्र, नैनबाग: रविवार देर रात देहरादून से उत्तरकाशी जा रही एक अल्टो कार सुवाखोली के पास मराड़ा

By Edited By: Publish:Mon, 30 Mar 2015 04:40 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2015 04:40 PM (IST)
कार दुर्घटना में छात्रनेता  की मौत, चार अन्य घायल

संवाद सूत्र, नैनबाग: रविवार देर रात देहरादून से उत्तरकाशी जा रही एक अल्टो कार सुवाखोली के पास मराड़ा गांव में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में उत्तरकाशी के छात्रनेता की मौत हो गई। जबकि चार अन्य युवक घायल हो गए। उन्हें देहरादून रेफर किया गया है।

बीती रविवार रात करीब 11 बजे देहरादून - उत्तरकाशी मोटर मार्ग पर सुवाखोली के पास मराड़ा गांव में ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे की सूचना कार चालक महेश जुयाल ने 108 सेवा को दी। इसके बाद आपातकालीन वाहन और प्रशासन की टीम करीब डेढ़ बजे रात मौके पर पहुंचे। हादसे में मुलायम सिंह (27) पुत्र उत्तम सिंह निवासी तिलोथ उत्तरकाशी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महेश जुयाल (27) पुत्र बिशम्बर दत्त निवासी बंदरकोट उत्तरकाशी,हर्ष भटट (22) पुत्र बृजेश भटट निवासी बाड़ाहाट उत्तरकाशी, मुकेश (26)पुत्र उम्मेद सिंह निवासी ज्ञानसू उत्तरकाशी और सूरज (21) पुत्र लक्ष्मीचंद निवासी जोशीयाड़ा उत्तरकाशी घायल हो गए। चारों को देहरादून रेफर किया गया है। प्रभारी तहसीलदार मनजीत गिल ने बताया कि मृतक युवक मुलायम सिंह छात्रनेता था। वर्ष 2011 में वह उत्तरकाशी छात्रसंघ सचिव के पद पर रहा और छात्र राजनीति में काफी सक्रिय था। मौजूदा वक्त में मुलायम सिंह आर्यन छात्र संगठन का जिलाध्यक्ष था।

डेढ़ घंटे बाद पहुंची 108

कार चालक महेश जुयाल ने घटना की सूचना 108 सेवा को 11 बजकर 24 मिनट पर दी थी। इसके बाद थत्यूड़ सेंटर से 108 सेवा मौके के लिए रवाना हुई। थत्यूड़ से घटनास्थल का सफर आधा घंटे का है, लेकिन 108 सेवा को दुर्घटना स्थल का पता नहीं चल पाया और दो घंटे बाद 108 सेवा मौके पर पहुंची।

chat bot
आपका साथी