छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियां ने किया मंत्रमुग्ध

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: सरस्वती शिशु मंदिर सी ब्लॉक के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों की शानदार प

By Edited By: Publish:Sat, 24 Jan 2015 06:23 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jan 2015 06:23 PM (IST)
छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियां ने किया मंत्रमुग्ध

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: सरस्वती शिशु मंदिर सी ब्लॉक के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोहा। कार्यक्रम से पूर्व बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजन व हवन का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष उमेशचरण गुसांई ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ रचनात्मक कार्यो में भी प्रतिभाग करना चाहिए इससे बौद्धिक क्षमता का विकास होता है। उन्होंने शिशु मंदिरों की संस्कारवान शिक्षा की भी प्रशंसा की। संभाग निरीक्षक विनोद सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। प्रधानाचार्य मोहनचंद कुमांई ने विद्यालय के क्रियाकलापों व शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में अभिभावकों को अवगत कराया। साथ ही शिक्षा की बेहतरी के लिए आपसी समन्वयक को भी जरूरी बताया। इसके बाद छात्रों ने सरस्वती वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत की। छात्रों ने होली में उड़े रे गुलाल, राधा ढूंढ रही वन में नृत्य को काफी सराहा गया। इसके अलावा हरसू मामा व घुर-घुरांदी घूघती गीत पर लोकनृत्य व कव्वाली हम गांव के रहने वाले हैं शहरी नजाकत क्या जाने.. की प्रस्तुतियों ने भी लोगों का मनोरंजन किया। इस अवसर पर जयेंद्र सेमवाल, कुसुम चौहान, सभासद चिरंजीव तिवाड़ी, विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य विद्यादत्त तिवाड़ी, रामस्वरूप डबराल, राजेश डयूढी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी