झील का जलस्तर घटने के साथ बढ़ने लगी परेशानी

By Edited By: Publish:Thu, 17 Apr 2014 05:43 PM (IST) Updated:Thu, 17 Apr 2014 05:43 PM (IST)
झील का जलस्तर घटने के साथ बढ़ने लगी परेशानी

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: टिहरी बांध की झील का जलस्तर घटना शुरू हो गया है। इसके साथ ही प्रभावित क्षेत्र के लोगों की समस्याएं बढ़ जाती हैं क्योंकि जलस्तर कम होने के कारण कुछ जगहों पर बोट का संचालन चार-पांच माह के लिए बंद हो जाता है। ऐसे में बांध प्रभावितों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

झील का पानी कम होने से दो-चार दिन में छाम में बोट का संचालन बंद हो जाएगा। ऐसे में क्षेत्र के लोगों को करीब 40 किमी की अतिरिक्त दूरी नापनी पड़ेगी। इससे क्षेत्र की करीब दस हजार की जनता प्रभावित होती है। वहीं स्यांसू व घोंटी में भी इस माह के अंत तक बोट का संचालन कुछ माह के लिए बंद हो जाएगा। यहां भी लोगों को करीब 35 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी। साथ ही किराया भी 30 रुपये अधिक बढ़ जाएगा। यहां भी 25 हजार की जनता को आवागमन की समस्या से जूझना होगा। घोंटी में सबसे ज्यादा परेशानी छात्रों को उठानी पड़ती है क्योंकि बोट बंद होने से उन्हें लम्बा सफर तय करना पड़ता है। नाव से इन क्षेत्रों के लोगों को काफी राहत मिलती है लेकिन झील के जल स्तर घटने के साथ ही प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को करीब पांच माह तक आवागमन की समस्या से जूझना पड़ेगा। सड़क मार्ग भी कई जगहों पर सुगम नहीं हैं। मार्गो की स्थिति भी खराब होने से लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

कंडीसौड़ के सुमन सिंह व सुंदर सिंह का कहना है कि कुछ माह के लिए नाव का संचालन बंद होने से लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसको देखते क्षेत्र में वाहनों का बराबर संचालन होना चाहिए।

chat bot
आपका साथी