गहराया पेयजल का संकट

By Edited By: Publish:Tue, 15 Apr 2014 04:03 AM (IST) Updated:Mon, 14 Apr 2014 03:58 PM (IST)
गहराया पेयजल का संकट

संवाद सूत्र, चाका: गर्मी शुरू होते ही चाका बाजार में पेयजल संकट गहरा गया है, जिस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले सात दिनों से पानी न आने के कारण लोगों को रोजमर्रा के कामों में परेशानी हो रही है। लोगों को एक किमी दूर से पानी ढ़ोना पड़ रहा है।

उप तहसील गजा के अंतर्गत क्वीली पट्टी के चाका बाजार में विगत चार-पांच दिनों से जलापूर्ति ठप होने से चाका बाजार के पांच सौ से अधिक परिवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ है। पातल-चाका पेयजल योजना से चाका बाजार में पानी की आपूर्ति होती है। पिछले सात दिनों से आपूर्ति ठप होने के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को एक किमी दूर से पानी ढ़ोना पड़ रहा है। इससे बोर्ड परीक्षार्थियों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। व्यापार सभा अध्यक्ष रमेश बंठवाण, प्रेमलाल, राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि स्रोतों पर पर्याप्त पानी होने के कारण लोगों को पेयजल किल्लत से जूझना पड़ रहा है। इसमें विभाग भी लापरवाह बना हुआ है। उन्होंने पेयजल आपूर्ति सुचारु न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस संबंध में जल संस्थान के अवर अभियंता विनय बिष्ट ने कहा कि शीघ्र ही पेयजल आपूर्ति सुचारु करा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी