रौठिया के गागड़ में पेयजल किल्लत

रुद्रप्रयाग: भरदार पट्टी के ग्राम पंचायत रौठिया के गागड़ तोक पिछले लंबे समय से पेयजल की समस्या बनी हु

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 07:31 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 07:31 PM (IST)
रौठिया के गागड़ में पेयजल किल्लत
रौठिया के गागड़ में पेयजल किल्लत

रुद्रप्रयाग: भरदार पट्टी के ग्राम पंचायत रौठिया के गागड़ तोक पिछले लंबे समय से पेयजल की समस्या बनी हुई है। जिससे ग्रामीणों को पीने के साथ ही मवेशियों के लिए पानी जुटना मुश्किल साबित हो रहा है। ग्रामीण कुलदीप ¨सधवाल, रविन्द्र ¨सधवाल, यशवंत ¨सधवा ने बताया कि लंबे समय से क्षेत्र में पानी की समस्या बनी हुई है। इस संबंध में कई बार शासन प्रशासन को भी अवगत कराया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। बताया कि रौठिया-जवाड़ी पेयजल का निर्माण कार्य भी पिछले एक दशक से अभी तक पूरा नहीं हो सका है। क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य आशा डिमरी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर पानी की समस्या का दूर करने की मांग की है। साथ ही नयी बन रही पेयजल योजना के निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा है। (संस)

chat bot
आपका साथी