ग्रामीणों ने पीएम केयर फंड में दी धनराशि

गुप्तकाशी कोरोना संक्रमण से लड़ने एवं उसकी रोकथाम के लिए के केदारघाटी के लमगौंड़ी व फली फसालत के ग्रामीणों ने पीएम केयर फंड में 59 हजार की धनराशि दी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Apr 2020 04:02 PM (IST) Updated:Thu, 09 Apr 2020 04:02 PM (IST)
ग्रामीणों ने पीएम केयर फंड में दी धनराशि
ग्रामीणों ने पीएम केयर फंड में दी धनराशि

गुप्तकाशी: कोरोना संक्रमण से लड़ने एवं उसकी रोकथाम के लिए के केदारघाटी के लमगौंड़ी व फली फसालत के ग्रामीणों ने भी पीएम रिलीफ फंड में 59 हजार दिए हैं। इसके अलावा महिला मंगल दल नारी ने पांच हजार रूपये पीएम केयर फंड में दिए हैं।

केदारघाटी की ग्राम पंचायत लमगौंड़ी के ग्रामीणों ने 41650 एवं फली पसालत के ग्रामीणों ने 17600 रूपये धनराशि एकत्रित कर पीएम केयर फंड में जमा किए। वहीं तल्लानागपुर क्षेत्र की महिलाएं भी योगदान कर रही है। इस कड़ी में ग्राम सभा नारी के महिला मंगल दल ने 5000 रुपये की सहयोग धनराशि पीएम रिलीफ फंड में दान दी है। इसके अलावा राजकीय प्राथमिक विद्यालय भाणाधार की प्रधानाध्यापिका रीता देवी ने दस हजार रूपए सीएम राहत कोष में जमा किए गए है।

chat bot
आपका साथी