उपेंद्र प्रधानमंत्री व साहिल बने सेनापति

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: नगर क्षेत्र के अंतर्गत सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज बेलनी रुद्रप्रयाग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 May 2018 04:05 PM (IST) Updated:Thu, 10 May 2018 04:05 PM (IST)
उपेंद्र प्रधानमंत्री व साहिल बने सेनापति
उपेंद्र प्रधानमंत्री व साहिल बने सेनापति

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: नगर क्षेत्र के अंतर्गत सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज बेलनी रुद्रप्रयाग में छात्र संसद के विभिन्न पदों के लिए लोकतंत्रात्मक तरीके से चुनाव संपन्न हुए। प्रधानमंत्री पद पर छात्र उपेंद्र कुमार एवं सेनापति छात्र साहिब ¨सह नेगी चुने गए।

विद्यालय परिसर में आयोजित छात्र संसद के लिए प्रधानमंत्री पद को छात्र उपेंद्र कुमार, हिमांशु, भुवनेश शर्मा, कंचन श्रीवाल, रूद्राक्ष बहुगुणा, दीक्षा उपाध्याय, शोभित शर्मा, आयुष कुमार ने दावेदारी की। उपेंद्र कुमार विजयी घोषित हुए। सेनापति पद के लिए छात्र साहिल ¨सह नेगी, भावना ड्यूंडी, श्रेय नेगी, प्रियांशु सकलानी, आयुष पंवार, प्रदीप कुमार, साक्षी थपलियाल ने दावेदारी पेश की। साहिल ¨सह नेगी विजयी रहे। इसी प्रकार न्यायाधीश पद के लिए छात्र राहुल बिष्ट, दीपिका शैलानी, खुशी कुकरेती, आशना ने दावेदारी रखी। राहुल बिष्ट को विजयी घोषित किया गया।

छात्र-संसद प्रमुख आचार्य सुनील कुमार बमोला ने कहा कि देश समाज तथा विद्यालय के अच्छे संचालन के लिए इस तरह का चुनाव अति आवश्यक है। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती ने कहा कि आज का विद्यार्थी कल का भविष्य है। इस अवसर पर महिपाल ¨सह रावत, प्रेम ¨सह, कमला गुसाईं, कुसुम नेगी, ज्ञानी नेगी, बबली बमोला, रूप ¨सह रावत, विक्रम आर्य, सरत चौधरी, जगदीश प्रसाद भट्ट, प्रकाश वशिष्ठ, चन्द्र शेखर प्रदाली, सुरेशचंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी