औद्योगिक कृषि एवं पर्यटन विकास महोत्सव का हुआ शुभारंभ

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग : मेला समिति चोपता के तत्वावधान में चार दिवसीय तल्लानागपुर औद्योगिक विकास

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 07:14 PM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 07:14 PM (IST)
औद्योगिक कृषि एवं पर्यटन विकास महोत्सव का हुआ शुभारंभ
औद्योगिक कृषि एवं पर्यटन विकास महोत्सव का हुआ शुभारंभ

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग : मेला समिति चोपता के तत्वावधान में चार दिवसीय तल्लानागपुर औद्योगिक विकास कृषि एवं पर्यटन महोत्सव रंगारंग शुभारंभ हो गया है। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया।

चोपता चांदधार में चार दिवसीय पर्यटन महोत्सव का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कहा कि तल्लानागपुर प्राचीन काल से संस्कृति प्रदान क्षेत्र रहा है। यह प्रकृति के चितेरे कवि चंद्र कुंवर बत्र्वाल, शिक्षा की अलख जगाने वाले श्यामा दत्त शास्त्री समेत कई महान पुरुषों की जन्मस्थली है। कहा कि मेले हमारी संस्कृति के द्योतक हैं, जिनके संरक्षण के लिए सभी को आगे आने की जरूरत है।महोत्सव के संयोजक व जिपंस योगंबर ¨सह नेगी ने कहा कि क्षेत्रीय जनता के सहयोग से इस वर्ष चौथी बार महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जो क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। महोत्सव के अध्यक्ष प्रताप ¨सह मेवाल ने मेले में पहुंचे सभी अतिथियों का आभार जताया। मेला समिति ने विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले त्रिभुवन बत्र्वाल, राजेंद्र ¨सह कठैत, गजाधर वशिष्ठ, दाताराम भट्ट, मानवेंद्र बत्र्वाल, दलवीर ¨सह राणा, जीत ¨सह मेवाल, राजेंद्र ¨सह नेगी, महावीर ¨सह गुसाईं, मनवर ¨सह राणा, पूर्ण ¨सह नेगी व शिवराज ¨सह नेगी को त्ल्लानागपुर महोत्सव सम्मान 2018 से सम्मानित किया गया। पहले दिन नव च्योति बावई, राइका मयकोटी व चोपता, दुर्गा पब्लिक स्कूल दुर्गाधार, राजकीय जूनियर हाईस्कूल, प्रावि, चिल्डन एकेडमी, शिशु मन्दिर व वीडी मेमोरियल स्कूल चोपता के छात्र-छात्राओं और महिला मंगल दलों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर लक्ष्मण ¨सह नेगी, मगन ¨सह नेगी, सचिव महेंद्र ¨सह नेगी, उपाध्यक्ष गोकुल लाल टमटा, व्यापार संघ अध्यक्ष योगम्बर कुनियाल, विनोद रावत, अर¨वद ¨सह आदि मौजूद रहे। खेल प्रतियोगिता व विभागीय स्टाल रहेंगे आकर्षण का केंद्र

रुद्रपयाग : चोपता में चार नवंबर तक चलने वाले इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही खेल प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, रस्साकसी, कैरम प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। मेले में सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए विभागीय स्टाल भी लगाएं गए। अंतिम दिन लक्की ड्रा निकाला जाएगा। जिसमें विजेता प्रतिभागियों को स्कूटी, रेफ्रिजरेटर, एलईडी टीवी, साइकिल, मोबाइल फोन समेत कई पुरस्कार दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी