उद्यमिता विकास प्रशिक्षण में स्वरोजगार अपनाने पर दिया जोर

रुद्रप्रयाग: भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वाधान में छह दिवसीय उद्यमि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jan 2019 05:58 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jan 2019 05:58 PM (IST)
उद्यमिता विकास प्रशिक्षण में स्वरोजगार अपनाने पर दिया जोर
उद्यमिता विकास प्रशिक्षण में स्वरोजगार अपनाने पर दिया जोर

रुद्रप्रयाग: भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वाधान में छह दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का शुभारंभ हो गया। इसमें ग्रामीणों को स्वरोजगार अपनाने पर जोर दिया। प्रशिक्षण में 30 प्रशिक्षणार्थी भाग ले रही हैं।

ऊखीमठ ब्लॉक के परकंडी में आयोजित प्रशिक्षण में परियोजना अर्थशास्त्री एमएस नेगी ने कहा कि स्वरोजगार परख योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि महिलाओं को समृद्ध व खुशहाल बनाने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। तथा ग्रामीण युवा व युवतियों को ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों का लाभ उठाना चाहिए। संस्थान के निदेशक दिनेश चंद्र ¨सह ने कहा कि संस्थान ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगार युवाओं को प्रेरित करने के लिए ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें सफल उद्यमी बनाना चाहता है ताकि वह स्वरोजगार अपनाकर अपनी आर्थिकी को बढ़ा सके। इस अवसर पर प्रधान प्रेमलता भट्ट, वीरेन्द्र बत्र्वाल, भूपेन्द्र रावत समेत कई प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी