शिव व नारद की मूर्ति का अनावरण

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: अलकनंदा व मंदाकिनी के संगम स्थली पर लगाई गई भगवान शिव व देवर्षि नारद की

By Edited By: Publish:Thu, 27 Nov 2014 05:09 PM (IST) Updated:Thu, 27 Nov 2014 05:09 PM (IST)
शिव व नारद की मूर्ति का अनावरण

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: अलकनंदा व मंदाकिनी के संगम स्थली पर लगाई गई भगवान शिव व देवर्षि नारद की मूर्तियों का अनावरण हो गया है। इस दौरान वैदिक मंत्रोचारण के साथ दोनों मूर्तियों को स्थापित किया गया।

गुरुवार को संगम में चामुंडा माई मंदिर के समीप भगवान शिव व नारद की मूर्ति का अनावरण मुख्य विकास अधिकारी एचबी थपलियाल ने किया। इस अवसर पर गंगा आरती समिति ने पूजा पाठ व हवन कर मंत्रोचारण के साथ मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसके पश्चात भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया। इन दोनों मूर्तियों की दिल्ली के कारोबारी कार्तिक कनौडिया की ओर से भेंट की गई है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राकेश नौटियाल, पूर्व अध्यक्ष रेखा सेमवाल, गंगा आरती समिति के अध्यक्ष कुंवर सिंह रावत, श्रेष्ठ प्रकाश भट्ट, केसी त्रिवेदी समेत गंगा आरती समिति से जुड़े व अन्य स्थानीय भक्त मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी