रंगारंग कार्यक्रमों के साथ रुद्रनाथ महोत्सव शुरू

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग के तत्वाधान में पांच दिवसीय रुद्रनाथ महोत्सव

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jan 2019 08:52 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jan 2019 08:52 PM (IST)
रंगारंग कार्यक्रमों के साथ रुद्रनाथ महोत्सव शुरू
रंगारंग कार्यक्रमों के साथ रुद्रनाथ महोत्सव शुरू

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग के तत्वाधान में पांच दिवसीय रुद्रनाथ महोत्सव गुलाबराय मैदान में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुरू हो गया। पहले दिन स्थानीय स्कूली छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। मेले में छोलिया नृत्य एवं गढ़वाल रेंजीमेंट की बैंड धुनें आकर्षण का केंद्र रही। वहीं, इससे पूर्व संगम बाजार से गुलाबराय तक विभिन्न स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने झांकी भी निकाली।

मुख्य अतिथि वन मंत्री डॉ. हरक ¨सह रावत, जिपं अध्यक्ष लक्ष्मी राणा, नपा अध्यक्ष गीता ¨झक्वाण एवं डीएम मंगेश घिल्डियाल ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। इस अवसर पर वन मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि डीएम भावानात्मक रूप से जिले के विकास के लिए अग्रसर हैं। देश के प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह पहले देश उसके बाद राज्य के लिए कार्य करे। कहा कि मेले राजनीतिक मंच नहीं होने चाहिए। इसमें सबको मिलकर सहयोग करना चाहिए, जिससे हमारी संस्कृति का संरक्षण हो सके। उन्होंने महोत्सव के आयोजन के लिए पांच लाख एवं गुलाबराय-पुनाड-डांगसेरा मोटर मार्ग बनाने की बात भी कही। उन्होंने सैनिक स्कूल दिगधार एवं भरसार कृषि महाविद्यालय चिरबटिया के निर्माण के बारे में कहा कि इसमें सरकार अपना पूरा सहयोग करेगी।

नगर पालिका अध्यक्ष गीता झिंकवाण ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व नपा अध्यक्ष देवेंद्र ¨सह ¨झकवाण, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी राणा, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने भी विचार व्यक्त किए। मंच का संचालन युवा नेता बष्टी जगवाण ने किया। इस मौके पर केदारनाथ नगर पंचायत अध्यक्ष देवप्रकाश सेमवाल, बाल संरक्षण आयोग के सदस्य वाचस्पति सेमवाल, अजय पांडेय, जैकाई 10 रेजीमेंट के सीओ कर्नल विवेक जामदार आदि मौजूद थे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत

रुद्रनाथ महोत्सव में पहले दिन राइंका रुद्रप्रयाग, सरस्वती विद्या मंदिर बेलनी, अनूप नेगी पब्लिक स्कूल गुलाबराय, राबाइंका रुद्रप्रयाग, गुरुरामराय पब्लिक स्कूल तिलणी के छात्र- छात्राओं ने गढ़वाली, ¨हदी, जौनसारी गीतों पर नृत्य कर दर्शकों का मन मोहा। गढ़ श्रेष्ठ कला मंच पौड़ी के कलाकारों ने हिमवंत देश होला त्रियुगीनारैण, स्याली बंपाली, मन भरमैग्ये मेरु समेत कई गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

छोलिया नृत्य रहा आकर्षण का केंद्र

म ले में अल्मोड़ा जिले से पहुंची छोलिया नृत्य की टीम ने अपने नृत्य से दर्शकों को खूब प्रभावित किया। छोलिया नृत्य के कलाकार संगम बाजार से मुख्य बाजार होते हुए गुलाबराय मैदान पहुंचे और नृत्य की जोरदार प्रस्तुति दी।

छात्रों ने निकाली झांकी

महोत्सव में जिला मुख्यालय के स्थानीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, पांडव नृत्य, गढ़वाली वेशभूषा पहनकर के साथ ही अलग-अलग परिधानों में सजे छात्रों ने संगम बाजार से गुलाबराय तक झांकी निकाली, जो सराहनीय रही।

गायक कुलदीप, नवीन व पूनम के गीतों पर थिरके दर्शक

रुद्रनाथ महोत्सव में स्थानीय लोक गायक कुलदीप कप्रवाण, नवीन सेमवाल एवं पूनम सती ने अपने गीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। देर शाम तक चले कार्यक्रम में तीनों लोक गायकों ने शानदार प्रस्तुतियां दी। लोक गायक कुलदीप कप्रवाण ने मेरी राजुला, कमला बठिणा, हे रूड़ी सहित कई गीतों की प्रस्तुति दी, जबकि नवीन सेमवाल और पूनम सती ने बामणी और सुण ले जरा गीत गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

विभिन्न विभागों ने लगाए स्टाल

वन मंत्री डॉ. हरक ¨सह रावत ने कृषि, स्वास्थ्य, उद्यान, डेरी विकास, भेषज संघ, पशुपालन, सहकारिता, बाल विकास, समाज कल्याण समेत विभिन्न विभागों के स्टाल का निरीक्षण किया। मेले में अटल आयुष्मान उत्तराखंड के गोल्डन कार्ड भी बनाए गए।

chat bot
आपका साथी