जिले में अभी भी 20 मोटरमार्ग हैं अवरुद्ध

By Edited By: Publish:Mon, 28 Jul 2014 04:52 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jul 2014 04:52 PM (IST)
जिले में अभी भी 20 मोटरमार्ग हैं अवरुद्ध

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते जिले के ग्रामीणों क्षेत्रों को जोड़ने वाले 20 मोटरमार्ग बाधित चल रहे हैं। मार्ग बंद होने से ग्रामीण क्षेत्रों में दैनिक वस्तुओं की आपूर्ति नहीं हो पा रही हैं।

मार्ग बंद होने से ग्रामीण रोजमर्रा का सामान पीठ पर लादकर पैदल ही चलने को मजबूर हैं। लिंक मोटरमार्गो को खोलना प्रशासन व संबंधित विभाग के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है।

मानसून को देखते हुए डीएम ने मुख्य लिंक मोटरमार्गो को 22 सेक्टर में बांट कर वहां सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सब सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी है। मोटरमार्ग बंद होने से लोगों की समस्याएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। तथा संबंधित विभाग मात्र आश्वासन देकर सिमट कर रह गया है। हालांकि बदरीनाथ के साथ ही केदारनाथ हाइवे पर वाहनों की आवाजाही सुचारु बनी है।

जिले में बंद मोटरमार्ग

लोनिवि रुद्रप्रयाग- 08

लोनिवि ऊखीमठ- 03

पीएमजीएसवाई रुद्रप्रयाग- 05

पीएमजीएसवाई जखोली- 04

--------------------------

जिले में बंद पड़े लिंक मोटरमार्गो को खोलने की कार्रवाही चल रही है। जहां भी मार्ग बंद होने की सूचना मिल रही है वहां मशीनों को भेजा रहा है।

इंद्रजीत बोस

अधिशासी अभियंता, लोनिवि रुद्रप्रयाग।

chat bot
आपका साथी