15 विद्यालयों को मिला स्वच्छता का पुरस्कार

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: जिले स्वच्छता के क्षेत्र में चयनित 15 विद्यालयों को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Aug 2018 05:34 PM (IST) Updated:Fri, 31 Aug 2018 05:34 PM (IST)
15 विद्यालयों को मिला  स्वच्छता का पुरस्कार
15 विद्यालयों को मिला स्वच्छता का पुरस्कार

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: जिले स्वच्छता के क्षेत्र में चयनित 15 विद्यालयों को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2017 से सम्मानित किया गया। इसके अलावा डीएम ने पांच स्कूलों को कार्य क्षमता के आधार पर प्रशस्तिपत्र व प्रतीक चिह्न भेंट कर सभी विद्यालयों को सम्मानित किया।

जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में डीएम मंगेश घिल्डयाल ने ओवर आल रैंकिंग में उच्च प्रावि पाली, प्रावि चैंडी, राइंका रुद्रप्रयाग, प्रावि लमगौंडी, नागेंद्र इंटर कॉलेज बजीरा, राइंका ल्वारा, राइंका चौरा, प्रावि सिद्धनगर का सम्मानित किया गया। सब कैटेगरी में पानी के लिए नागेंद्र इंटर कॉलेज बजीरा, उच्च प्रावि पाली, प्रावि कविल्ठा, व्यवहार परिवर्तन व विद्यालय भवन की स्थिति में प्रावि जाबरी, उच्च प्रावि पाली तथा हैंडवा¨शग विद सोप में प्रावि जरम्वाड़ व प्रावि पाव जगपुड़ा को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। डीएम ने सभी विद्यालयों को सतत स्वच्छ बनाए रखने की बात कही। उन्होंने कहा जिन विद्यालयों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, वह स्वच्छता के क्षेत्र में और अधिक अच्छा कार्य कर अन्य विद्यालयों को भी प्रेरित करने की उम्मीद र्की। डीएम ने कहा कि समाज में शिक्षक से ही सब प्रेरणा लेते है। डीएम ने शिक्षा विभाग को विद्यालयों मे नियमित स्वच्छता पर भाषण, चित्रकला, क्विज प्रतियोगिता कराने की बात कही। इसके लिए स्कूल के छात्रों को सदन में बांटा जाए। जिससे समूह में कार्य किया जाए। डीएम ने विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापकों से स्वच्छता प्रबंधन के विषय में जानकारी ली। इस अवसर पर सीईओ सीएन काला, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एल एस दानू, बेसिक विद्या शंकर चतुर्वेदी, एई अजय शर्मा सहित समस्त विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी