रामदेव ने मृतक आत्माओं की शांति को किया हवन

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: योग गुरु बाबा रामदेव ने बुधवार को केदारबाबा के दर्शन किए। इस मौके पर उन्ह

By Edited By: Publish:Wed, 22 Oct 2014 08:08 PM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 08:08 PM (IST)
रामदेव ने मृतक आत्माओं की शांति को किया हवन

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: योग गुरु बाबा रामदेव ने बुधवार को केदारबाबा के दर्शन किए। इस मौके पर उन्होंने केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यो को सरकार के साथ मिलकर करने की बात कही। उन्होंने पिछले साल आपदा में मृत लोगो की आत्म शांति के लिए हवन भी किया। मंदिर समिति के कर्मचारियों ने बाबा से मंदिर के लिए पूजा सामग्री देने का अनुरोध किया, इस पर बाबा ने हामी भरी।

बुधवार को सुबह लगभग साढे़ दस बजे बाबा रामदेव सरकार हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचे। इसके बाद उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना कर भोले शंकर का आशीर्वाद लिया। उन्होंने मंदिर परिसर में पिछले साल आई आपदा में मृत यात्रियों ं की आत्मशांति के लिए हवन भी किया। बाबा ने कहा कि केदारनाथ का पुनर्निर्माण केंद्र और राज्य सरकार, निम (नेहरु पर्वतारोहण संस्थान) व वह स्वयं मिलकर करेंगे। इस मौके पर बाबा ने मंदिर समिति के लोगों से बातचीत की। मंदिर समिति ने एक पत्र बाबा को दिया। इसमें मंदिर के लिए भोग, पूजा, चंदन समेत पचास लाख रुपये की आर्थिक मदद की मांग की गई। बाबा रामदेव ने मंदिर समिति के अनुरोध को स्वीकार किया। इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री के सलाहकार रणजीत सिंह रावत भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि बाबा मुख्यमंत्री हरीश रावत के अनुरोध पर केदारनाथ आए थे। दीपावली के दिन कई ओर साधु संतों के सरकारी व्यवस्था पर केदारनाथ धाम आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

chat bot
आपका साथी