अलकनंदा नदी का किनारा हरा-भरा का लिया संकल्प

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: उद्यान व वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कोठगी में पौधारोपण कार्यक्रम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jan 2019 05:23 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jan 2019 05:23 PM (IST)
अलकनंदा नदी का किनारा  हरा-भरा का लिया संकल्प
अलकनंदा नदी का किनारा हरा-भरा का लिया संकल्प

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: उद्यान व वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कोठगी में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर डीएम मंगेश घिल्डियाल व पर्यावरणविद् चंडी प्रसाद भट्ट सहित क्षेत्रीय ग्रामीणों ने गांव की बंजर भूमि पर विभिन्न प्रजाति के कुल 800 पौधों का रोपणकर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। साथ ही अलकनंदा के किनारों पर हरित पट्टी बनाने का संकल्प लिया गया।

तल्लानागपुर क्षेत्र के कोठगी में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में तेजपात के 350, अखरोट के 200, आंवला, हरड़ व बहेड़े के 250, बरगद का एक पौधे का रोपण किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने झूमेलो व चैफुला गीतों से पौधों की महत्ता तथा उनके संरक्षण का संदेश दिया। डीएम मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि इस क्षेत्र में तेजपात और त्रिफला वन को विकसित करने का कार्यक्रम बहुत उत्साहवर्धक है और इसमें जिला प्रशासन पूरा सहयोग प्रदान करेगा। उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी को इस वनीकरण क्षेत्र में पानी व घेरबाड़ की व्यवस्था के निर्देश दिए और ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। प्रसिद्ध पर्यावरणविद् चंडीप्रसाद भट्ट ने कहा कि गंगा को स्वच्छ और सदानीरा बनाए रखने के लिए उसकी सहायक नदियों के तटवर्ती क्षेत्रों को हरित पट्टी के रूप में विकसित करना होगा। इस अवसर पर रमेश पहाड़ी, प्रधान कोठगी सविता भंडारी, मदोला वीरेन्द्र ¨सह नेगी, छिनका मनोज भंडारी, महिल मंगल दल की अध्यक्ष प्रभादेवी भंडारी, सीपी भट्ट स्थानीय जनता उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी