केदारनाथ समेत पूरे जिले में लोगों ने किया योगाभ्यास

केदारनाथ समेत पूरे जिले में विश्व योग दिवस पर योग किया गया तथा योग जीवन के लिए महत्वपूर्ण होने का संदेश दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Jun 2020 10:42 PM (IST) Updated:Mon, 22 Jun 2020 06:15 AM (IST)
केदारनाथ समेत पूरे जिले में लोगों ने किया योगाभ्यास
केदारनाथ समेत पूरे जिले में लोगों ने किया योगाभ्यास

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: केदारनाथ समेत पूरे जिले में विश्व योग दिवस पर योग किया गया तथा योग जीवन के लिए महत्वपूर्ण होने का संदेश दिया गया। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं समेत कई संगठनों ने अपने घरों पर योगाभ्यास किया।

केदारनाथ में रविवार सुबह योग दिवस पर पुलिस, एसडीआरएफ, तीर्थपुरोहितों ने योग किया। 11 हजार से अधिक फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ में कड़ाके की ठंड के बीच योग कर योग दिवस पर पूरे विश्व के स्वस्थ होने की कामना की गई। इसके साथ ही जिले में सभी स्थानों पर योग किया गया। कोरोना के चलते सार्वजनिक स्थान पर योग नहीं किया गया, लेकिन अपने घरों में ही योग कर प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में योग के महत्व का संदेश लोगों ने दिया। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार की प्रचारक व योग प्रशिक्षक संतोष बत्र्वाल ने जिला मुख्यालय में गणेश मंदिर अपर बाजार में लोगों को योगाभ्यास कराया। योग के साथ ही घरेलू उपचार भी बताए। बताया कि जीवन में योग का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। योग करने से जहां रोग दूर होते है, वहीं शरीर भी चुस्त-दुरस्त रहता है। योग प्रशिक्षक संतोष बत्र्वाल ने बताया कि वर्तमान में चल रही कोरोना महामारी में योग रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके अलावा भाजपा संगठन के कार्यकर्ताओं, जन इच्छा सेवा केंद्र रुद्रप्रयाग, नेहरू युवा केन्द्र रुद्रप्रयाग, एनएसएस के स्वयं सेवी समेत कई संस्थाओं ने भी योगाभ्यास किया। जिला मुख्यालय के साथ ही तिलवाडा, अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ, जखोली, फाटा, गौरीकुंड, चोपडा, चोपता समेत कई स्थानों पर लोगों ने घरों पर रहकर योग किया तथा योग के माध्यम से कोरोना को दूर भगाने का संकल्प भी लिया।

chat bot
आपका साथी