डीएम ने सहायक कर आयुक्त से मांगा जवाब

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: राजस्व जिलाधिकारी ने राजस्व एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मासिक बैठक में सह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 May 2018 05:52 PM (IST) Updated:Tue, 08 May 2018 05:52 PM (IST)
डीएम ने सहायक कर आयुक्त से मांगा जवाब
डीएम ने सहायक कर आयुक्त से मांगा जवाब

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: राजस्व जिलाधिकारी ने राजस्व एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मासिक बैठक में सहायक आयुक्त राज्य कर के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण तलब किया है। वर्तमान में जनपद में 143 का कोई वाद लंबित नहीं है।

जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने एडीएम को प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार की शिकायतों की मॉनीट¨रग कार्य करने के निर्देश दिए, जिससे शिकायतों का सही ढंग से निस्तारण हो सके। एसडीएम की अनुपस्थिति में पेशकार को बैठक में प्रतिभाग करने, समस्त तहसीलदारों को रेवेन्यू कोर्ट के सभी वादों की एंट्री ऑनलाइन राजस्व विभाग के साफ्टवेयर में दर्ज करने, पुलिस विभाग को ड्रिंक एंड ड्राइव के केसों की सूची प्रतिमाह उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके लिए परिवहन पुलिस और राजस्व विभाग को संयुक्त चेकिंग अभियान चलाने को कहा।

इसके अलावा, महिला व बाल गुमशुदगी की डिटेल देने, गांवों में ऑनलाइन फर्जीवाड़ा से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने, अमीनों की बकायेदार वार डिटेल बनाने एवं बैंक की डिमांड का आरसी से मिलान करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। मानसून अवधि के मद्देनजर आइआरएस सिस्टम को सतर्क रहने, तहसीलों के समस्त आपदा उपकरणों की जांच करने कर रिपोर्ट देने, आवश्यकतानुसार उपकरणों की मरम्मत, पूर्ति विभाग को तीन माह के राशन की व्यवस्था करने, गैस एजेंसियों को 100 गैस सिलेंडर आरक्षित रखने, पंप संचालकों से 3 हजार डीजल, 1 हजार पेट्रोल आरक्षित रखने, रिलीफ कैंप के दौरान प्रयुक्त होने वाली आवश्यक वस्तुओं राशन, टैंट, बिस्तर, बर्तन आदि का टेंडर कर रेट निर्धारित करने के निर्देश भी दिए। नगरपालिका एवं नगर पंचायतों को नालियों में पानी के जमा होने से नुकसान होने वाली बस्तियों, गांवों को चिह्नित कर ड्रेनेज की व्यवस्था ठीक करने, सुरक्षात्मक कार्य करने, जिला पंचायत को बिना जियोलॉजिस्ट की रिपोर्ट के यात्रा रूट पर दुकानों का लाइसेंस जारी न करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर तहसीलदार रुद्रप्रयाग श्रेष्ठ गुनसोला, जखोली शालिनी मौर्य, ऊखीमठ जयवीर राम बधाणी समेत राजस्व विभाग के प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी