न्यून वसूली पर संग्रह अमीनों को दी जाए प्रतिकूल प्रविष्टि

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: राजस्व विभाग की मासिक बैठक में डीएम ने संग्रह अमीनों को लक्ष्य के सापेक्ष

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 06:18 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 06:15 AM (IST)
न्यून वसूली पर संग्रह अमीनों को दी जाए प्रतिकूल प्रविष्टि
न्यून वसूली पर संग्रह अमीनों को दी जाए प्रतिकूल प्रविष्टि

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: राजस्व विभाग की मासिक बैठक में डीएम ने संग्रह अमीनों को लक्ष्य के सापेक्ष वसूली न्यून होने पर संबंधित का स्पष्टीकरण तलब किया। साथ ही आगामी माह तक प्रगति न होने पर प्रतिकूल प्रविष्टि के निर्देश भी संबंधित तहसीलों के एसडीएम को दिए।

जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने शीतलहर के प्रकोप से असहायों की सुरक्षा के लिए अधिशासी अधिकारियों को रैन बसेरे सक्रिय करने के निर्देश दिए। कहा कि जिस पंचायत क्षेत्र में रैन बसेरा नहीं है। वहां ईओ किराये पर भवन लेकर रैन बसेरे की व्यवस्था करें। इसके साथ ही ठंडे क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार अलाव और कंबल वितरण सुनिश्चित करें। तीनों तहसील के उप जिलाधिकारी को नदी किनारे मलबा जमा होने से खतरे वाली बस्तियों को चिह्नित करने, क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बनाए रखने, तहसील दिवस की शिकायतों की मॉनिटरिग करने, समय-समय पर वाहनों की चेकिंग के निर्देश दिए। साथ ही सेवानिवृत्ति के तुरंत बाद कार्मिकों को पेंशन मिले, इसके लिए तीनों तहसील के पेंशन पटल सहायक को आगामी एक वर्ष में सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों की सूची तैयार करने के साथ ही दस्तावेज समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उप जिलाधिकारी जखोली एनएस नगन्याल, सुधीर कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मोहित कोठारी, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली, जिला बचत अधिकारी एनएस बिष्ट समेत राजस्व स्टाफ के कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी