तीर्थपुरोहितों और राजनीतिक दलों के लोगों से मांगे सुझाव

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: कैबिनेट बैठक में शामिल होने केदारनाथ आए मंत्रिमंडल के सदस्यों व मुख्यमंत्

By Edited By: Publish:Mon, 20 Oct 2014 07:59 PM (IST) Updated:Mon, 20 Oct 2014 07:59 PM (IST)
तीर्थपुरोहितों और राजनीतिक दलों के लोगों से मांगे सुझाव

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: कैबिनेट बैठक में शामिल होने केदारनाथ आए मंत्रिमंडल के सदस्यों व मुख्यमंत्री ने विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्षों के साथ ही तीर्थपुरोहितों से भी बातचीत कर सुझाव मांगे।

कैबिनेट बैठक समाप्त होने के बाद तीर्थपुरोहितों को प्रवचन हाल में बुलाया वहां तीर्थपुरोहितों ने मांगे मंत्रिमंडल के सम्मुख रखी। तीर्थपुरोहित श्रीनिवास पोस्ती ने कहा कि केदारनाथ का निर्माण उनकी भावनाओं के अनुरूप हो। निर्माण में तीर्थपुरोहितों का पूरा ध्यान रखा जाए। केदार सभा के अध्यक्ष शंकर बगवाड़ी ने कहा कि सुरक्षित भवनों को किसी भी कीमत पर न तोड़ा जाए। मास्टर प्लान में तीर्थपुरोहितों के हित का पूरा ध्यान रखा जाए। इस मौके पर उक्रांद से आए बीडी रतूड़ी ने कहा कि केदारनाथ को नए सिरे से बसाया जाना चाहिए। व शीघ्र इसका निर्माण होना चाहिए। भाकपा के समर भंडारी ने कहा कि केदारनाथ में तबाही बडे़ पैमाने पर हुई है, इसके लिए अत्याधुनिक तकनीकी से निर्माण होना चाहिए। इस मौके पर पुरोहितों ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय और बसपा नेता सरबत करीम अंसारी को भी समस्याओं से अवगत कराया।

बैठक से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत व नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट को भी न्यौता दिया था, लेकिन वे शामिल नहीं हुए।

---------------

chat bot
आपका साथी