मासिक प्रगति रिपोर्ट न देने लगाई फटकार

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: प्रत्येक माह जमा होने वाली मासिक प्रगति रिपोर्ट जमा न करने पर डीएम न

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Feb 2019 06:32 PM (IST) Updated:Sun, 10 Feb 2019 06:32 PM (IST)
मासिक प्रगति रिपोर्ट  न देने लगाई फटकार
मासिक प्रगति रिपोर्ट न देने लगाई फटकार

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: प्रत्येक माह जमा होने वाली मासिक प्रगति रिपोर्ट जमा न करने पर डीएम ने कई विभागों के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही जिला विकास कार्यो से संबंधित बैठक में प्रतिभाग न करने पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की वेतन को भी रोकने के निर्देश डीएम ने दिए।

गढ़वाल आयुक्त के प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जिला राज्य ,बाहय सहायतित व केंद्रपोषित योजनाओं की प्रगति को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में अनुपस्थित भेषज, जिला पंचायत, पीआरडी सहित अन्य विभागीय अधिकारियों के एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए, तथा अवकाश पर चल रहे अधिकारियों को सोमवार शाम तक मुख्यालय में वापिस आने के निर्देश दिए।

प्रत्येक माह समस्त विभागाध्यक्ष ने जिला अर्थ एवं संख्या कार्यालय में जिला,राज्य, केंद्र योजनाओं की मासिक प्रगति रिपोर्ट भेजी जाती है, किन्तु अर्थ संख्या विभाग ने रिपोर्ट कंपाईलेशन को अद्यतन न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एक दिन के भीतर रिपोर्ट को अद्यतन करने, निर्माणदायी संस्थाओं को योजनावार स्वीकृत होने का वर्ष व वर्ष वार प्राप्त होने वाली धनराशि अंकित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उद्यान, शिक्षा, कृषि सहित विकास विभागों को कार्यो का पीपीटी तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एनएस रावत, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसके झा, जिला विकास अधिकारी एएस गुंज्याल, डीएचओ योगेन्द्र ¨सह, एआरटीओ मोहित कोठारी, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि रुद्रप्रयाग इन्द्रजीत बोस सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी