केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य में एमआई-26 की मुख्य भूमिका

संवार सहयोगी, रुद्रप्रयाग: देश का इकलौता मालवाहक एमआई-26 हेलीकॉप्टर केदारपुरी के पुनर्निर्माण में मु

By Edited By: Publish:Wed, 15 Oct 2014 05:45 PM (IST) Updated:Wed, 15 Oct 2014 05:45 PM (IST)
केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य में  एमआई-26 की मुख्य भूमिका

संवार सहयोगी, रुद्रप्रयाग: देश का इकलौता मालवाहक एमआई-26 हेलीकॉप्टर केदारपुरी के पुनर्निर्माण में मुख्य सहायक बनेगा। इसके लिए प्रदेश सरकार ने भारत सरकार से वार्ता की है, जो आगामी एक नवंबर से केदारनाथ के लिए उड़ान भरेगा। इसके जरिये भारी मशीनों के साथ ही भवन निर्माण सामग्री भी भेजी जाएगी।

केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य आपदा के 15 महीने बाद भी गति नहीं पकड़ पाया है। अब सरकार निर्माण कार्य में कोई देरी नहीं करना चाहती है। इसके लिए सरकार ने देश के इकलौते मालवाहक एमआई-26 से केदारनाथ में सेवाएं मांगी हैं। यह हेलीकॉप्टर इस समय चंडीगढ़ में है, जोकि देश में एकमात्र मालवाहक जहाज है। केदारनाथ में हालांकि निम ने कुछ बड़ी मशीनें पैदल मार्ग से ले जाने में सफलता हासिल की है। लेकिन पुनर्निर्माण के लिए भारी मशीनों की आवश्यकता है, जोकि पैदल मार्ग से ले जाई जानी संभव नहीं है। इसके साथ ही बड़ी मात्रा में सीमेंट, कंक्रीट समेत अन्य निर्माण सामग्री भी भेजी जानी है। यह कार्य सरकार ने आगामी एक नवंबर से शुरु होने की बात कही है, जोकि शीतकाल में भी जारी रहेगा। गत दिनों गुप्तकाशी में हुई बैठक में अपर मुख्य सचिव बता चुके हैं कि इस बारे में भारत सरकार से वार्ता हो चुकी है।

हेलीकॉप्टर के लिए केदारनाथ मंदिर के पीछे 100 मीटर लंबा और चालीस मीटर चौड़ा हेलीपैड बनाया गया है, जिसमें एमआई हेलीकॉप्टर आसानी से उतर सकता है। इसको निम ने बनाया है। सरकार शीतकाल में भी केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य करने जा रही है, जिसमें निर्माण सामग्री इसी मालवाहक हेलीकॉप्टर से भेजी जाएगी।

---------------

केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। इसके लिए सेना के मालवाहक जहाज से निर्माण सामग्री और भारी मशीनें भेजी जाएंगी।

-डा. राघव लंगर

जिलाधिकारी, रुद्रप्रयाग

-----------

chat bot
आपका साथी