25 अक्टूबर को बंद होंगे केदारनाथ धाम के कपाट

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: भगवान केदारनाथ के कपाट पूर्व परंपरानुसार भैयादूज के अवसर पर 25 अक्टूबर को

By Edited By: Publish:Wed, 01 Oct 2014 07:26 PM (IST) Updated:Wed, 01 Oct 2014 07:26 PM (IST)
25 अक्टूबर को बंद होंगे केदारनाथ धाम के कपाट

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: भगवान केदारनाथ के कपाट पूर्व परंपरानुसार भैयादूज के अवसर पर 25 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे, जबकि पंचकेदार में शामिल द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर व तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट बंद होने की तिथि शुक्रवार विजयदशमी पर्व पर निश्चित की जाएगी।

भगवान केदारनाथ के कपाट बंद होने की तिथि पूर्व परम्परा के अनुसार भैय्यादूज को निश्चित की गई। जो इस बार 25 अक्टूबर को पड़ रही है। इसलिए 25 अक्टूबर को भगवान केदार के कपाट शीतकाल के लिए छह माह के लिए बंद कर दिए जाएंगे।

शुक्रवार को विजयदशमी पर्व के अवसर द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के छह महीने के लिए बंद होने की तिथि पंचाग की गणना के अनुसार ओमकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में तय की जाएगी। वहीं, तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट बंद होने की तिथि मार्कण्डेश्वर मंदिर मक्कूमठ में तय की जाएगी। कपाट बंद होने की तिथियां मंदिर के मुख्य पुजारी, वेदपाठी, मंदिर समिति के कर्मचारी-अधिकारी की उपस्थिति में सम्पन्न होगी। मंदिर समिति के कार्याधिकारी अनिल शर्मा ने बताया कि विजयदशमी को नियमानुसार तिथियां निकाली जाएंगी।

chat bot
आपका साथी