अब ओंकारेश्वर मंदिर में होंगे केदार बाबा के दर्शन

संवाद सूत्र, ऊखीमठ: विश्व प्रसिद्ध धाम भगवान केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली सोमवार को गद्दीस्थल ओं

By Edited By: Publish:Mon, 27 Oct 2014 09:35 PM (IST) Updated:Mon, 27 Oct 2014 09:35 PM (IST)
अब ओंकारेश्वर मंदिर में होंगे केदार बाबा के दर्शन

संवाद सूत्र, ऊखीमठ: विश्व प्रसिद्ध धाम भगवान केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली सोमवार को गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान हो गई है। अब शीतकाल के छह माह तक भगवान केदार की पूजा-अर्चना यहीं पर होगी।

गत 25 अक्टूबर को भगवान केदारनाथ के कपाट होने के बाद बाबा की उत्सव डोली पहले पड़ाव स्थल रामपुर पहुंची थी। इसके बाद गत रविवार को डोली की पूजा-अर्चना के बाद अपने दूसरे पड़ाव गुप्तकाशी के विश्वनाथ में विश्राम किया। सोमवार सुबह विश्वनाथ मंदिर में पुजारी ने बाबा केदार की पूजा-अर्चना कर भोग लगाया। इस दौरान विभिन्न गांवों के भक्त बाबा के दर्शनों को यहां पहुंचे थे। इस दौरान भक्तों के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। सोमवार को गुप्तकाशी से डोली ने प्रस्थान किया, तो डोली की अगुआई कुमाऊं रेजीमेंट की बैंड धुनों ने किया गया। भैंसारी, चुन्नी, मंगोली, भटवाड़ी, डंगवाड़ी, विद्यापीठ समेत कई स्थानों पर डोली का भव्य स्वागत किया गया। ओंकोरश्वर मंदिर जयकारों व फूल मालाओं से डोली भव्य स्वागत किया। इसके बाद पुजारी एवं अन्य वेदपाठियों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान केदार की पंचमुखी मूर्ति को मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित किया। अब शीतकाल के छह माह तक भगवान की पूजा-अर्चना यहीं पर हो सकेंगे। इस अवसर पर केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग, विधायक शैलारानी रावत, एसडीएम उत्तम सिंह चौहान, तहसीलदार एसपी उनियाल, ब्लाक प्रमुख संतलाल, केदार सभा का अध्यक्ष शंकर बगवाडी, कार्याधिकारी अनिल शर्मा समेत बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी