छ: माह से नहीं मिला कनिष्ठ अभियंताओं को वेतन

संविदा में लगे अभियंताओं को छ माह से वेतन न मिलने से अभियंताओं के सामने परिवार के पालन-पोषण की समस्या खड़ी हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Jun 2020 05:15 PM (IST) Updated:Tue, 23 Jun 2020 05:15 PM (IST)
छ: माह से नहीं मिला कनिष्ठ अभियंताओं को वेतन
छ: माह से नहीं मिला कनिष्ठ अभियंताओं को वेतन

रुद्रप्रयाग: लोक निर्माण विभाग में कार्यरत संविदा कनिष्ठ अभियंताओं के प्रति सरकार का उदासीन रवैया बना हुआ है। संविदा में लगे अभियंताओं को छ: माह से वेतन न मिलने से अभियंताओं के सामने परिवार के पालन-पोषण की समस्या खड़ी हो गई है।

जन अधिकार मंच के अध्यक्ष मोहित डिमरी ने कहा कि लोक निर्माण विभाग में कार्यरत संविदा कनिष्ठ अभियंता पिछले दस वर्षो से कठिन परिश्रम करते हुए विभागीय कार्यो का निर्वहन कर रहे हैं। मात्र पन्द्रह हजार वेतन कार्यरत इन अभियंताओं को पिछले छ: माह से न तो वेतन दिया गया है और न ही संविदा नियुक्ति का नवीनीकरण किया गया है। उन्होंने कहा कि अभियंताओं के सामने भूखमरी की समस्या खड़ी हुई है। कोरोना महामारी में ड्यूटी देने के बाद भी सरकार इनकी सुध नहीं ले रही है। यदि जल्द ही संविदा में लगे कनिष्ठ अभियंताओं का वेतन और उनका नवीनीकरण नहीं किया गया तो जन अधिकार मंच सरकार के खिलाफ आंदोलन करने के मजबूर हो जाएगा। (संस)

chat bot
आपका साथी