24 शिकायतों में से 11 का निस्तारण

रुद्रप्रयाग: सोमवार को पुराने विकास भवन में आयोजित जनता दरबार में 24 शिकायतों में से 11 शिकायतों का

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Jan 2020 05:03 PM (IST) Updated:Mon, 20 Jan 2020 05:03 PM (IST)
24 शिकायतों में से 11 का निस्तारण
24 शिकायतों में से 11 का निस्तारण

रुद्रप्रयाग: सोमवार को पुराने विकास भवन में आयोजित जनता दरबार में 24 शिकायतों में से 11 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। शेष शिकायतों के लिए सीडीओ ने अधिकारियों को निर्धारित एक सप्ताह के भीतर निस्तारण के निर्देश दिए।

जनता दरबार में मुख्य विकास अधिकारी सरदार सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुआ। जनता दरबार में दीपचंद्र तिलणी वार्ड 1 ने आवासीय मकान के ऊपर से पौकलैंड मशीन से बडे-बडे पत्थर तुड़वाने के कारण आवासीय भवन में दरारें व धंसाव से क्षतिग्रस्त होने, रमेश लाल ग्राम डांगी तथा विश्वेवरी देवी ग्राम पीपली ने आवासीय मकान चाहने, कुमारी निधि बिष्ट राजकीय इन्टर कालेज कांसुवा ने दिव्यांग माता-पिता की एकलौती पुत्री को सरकार से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ देने की मांग की। इस अवसर उपजिलाधिकारी बृजेश तिवाड़ी, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, कोषाधिकारी गिरीश चंद, तहसीलदार किशन गिरि, शालिनी मौर्य, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक विद्याशंकर चतुर्वेदी, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा जिला पूíत अधिकारी वीएस रावत सहित अन्य अधिकारी,फरियादी उपस्थित थे। (संस)

chat bot
आपका साथी