रुद्रप्रयाग में बनेगा मैरीन ड्राईव व इंडोर स्टेडियम

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग शहर में शीघ्र मैरीन ड्राईव, पार्क व इंडोर स्टेडियम के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Aug 2018 06:07 PM (IST) Updated:Tue, 21 Aug 2018 06:07 PM (IST)
रुद्रप्रयाग में बनेगा मैरीन ड्राईव व इंडोर स्टेडियम
रुद्रप्रयाग में बनेगा मैरीन ड्राईव व इंडोर स्टेडियम

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग शहर में शीघ्र मैरीन ड्राईव, पार्क व इंडोर स्टेडियम के निर्माण कर शहर को बहुआयामी रूप दिया जाएगा। इसके लिए डीएम ने नगर पालिका के साथ ही एसडीएम सदर को प्रस्ताव तैयार कर तत्काल देने के निर्देश दिए हैं।

कलक्ट्रेट में पालिका कर्मचारियों, पुलिस व एसडीएम के साथ हुई बैठक में डीएम मंगेश घिल्डियाल ने निर्देश दिए कि तत्काल मैरीन ड्राईव के लिए रुद्रा बैंड से होते हुए अलकनंदा नदी किनारे से जवाड़ी बाईपास तक मैरीन ड्राईव बनाने का प्रस्ताव तैयार किया जाए, ताकि शहरवासियों को यहां मोर्निंग व इव¨नग वाक के साथ ही बच्चों के लिए यहां पार्क भी बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि हाईवे पर शहरवासियों को घूमने में दिक्कत आती है, ट्रैफिक व्यवस्था काफी अधिक होने से हाईवे पर बच्चों का घूमना भी खतरनाक है, इसलिए मैरीन ड्राइव होने से इसका लाभ शहरवासियों को मिलेगा। वहीं नगर में इंडोर स्टेडियम बनाने के लिए भी प्रस्ताव तैयार करने को कहा। नया बस अड्डे में जो निर्माण पुनाड़ गदेरे में किया गया है, इस बस अड्डे के ऊपर इंडोर स्टेडियम बनाया जा सकता है, और यदि यहां पर उपयुक्त नहीं पाया गया तो गुलाबराय मैदान के नीचे की ओर भी स्थान की जांच कर प्रस्ताव तैयार करें। डीएम ने एसडीएम को निर्देश दिए कि गुलबाराय मैदान में चारो ओर राजस्व भूमि की पूरी डिटेल लाकर उसका आंकलन करे। डीएम ने बच्चों के लिए पार्क के लिए भी स्थान खोजकर प्रस्ताव तैयार करने को कहा। डीएम ने एसडीएम के नेतृत्व में नगर पालिका व भूगर्व वैज्ञानिक की संयुक्त जांच के निर्देश दिए। तथा शीघ्र अतिशीघ्र प्रस्ताव तैयार करने को कहा। इस मौके पर एसडीएम सदर देवानंद, पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रीधर बडोला व नगर पालिका के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी