हिलांस मेले को लेकर प्रशासन की तैयारी शुरू

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग : एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के सौजन्य से अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 11:11 PM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 11:11 PM (IST)
हिलांस मेले को लेकर  प्रशासन की तैयारी शुरू
हिलांस मेले को लेकर प्रशासन की तैयारी शुरू

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग : एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के सौजन्य से अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान में 19 फरवरी से दो दिवसीय हिलांस मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में स्थानीय उत्पादों का बाजारीकरण एवं प्रचार प्रसार के उद्देश्य से मेले को भव्य रूप दिया जाएगा। हिलांस मेले को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है।

जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि हिलांस मेले में जनपद के किसानों के जुड़ने से स्थानीय उत्पादों को विपणन का एक अच्छा प्लेटफार्म मिलेगा। इसके लिए जिले के पंजीकृत 282 होटल व्यवसायियों को मेले में आमंत्रित किया जा रहा है। मेले में एक ओर जहां समस्त विकास विभाग स्टालों के माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेले में अटल आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड बनवाए जाएंगे। कृषि विभाग की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के फार्म भरे जाएंगे। बैठक में आजीविका सहयोग परियोजना ने बताया कि आगामी केदारनाथ यात्रा के लिए रणनीति तैयार कर ली गई है, जिसका हिलांस मेले के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इस वर्ष हिलांस ऑर्गेनिक भोजनालय, स्थानीय उत्पाद के हेली सेवा व होटलों में आउटलेट खोले जाएंगे। ¨रगाल के छोटे ज्वेलरी बॉक्स, पैन स्टैंड, फूलदान आदि का निर्माण करवाया जा रहा है, जिनको हिलांस रेस्तरां में विपणन के लिए रखा जाएगा। इस वर्ष से केदारनाथ में प्राकृतिक फूलों को ही मंदिर में अर्पित किया जाएगा। इसके लिए गांव से बीजों की डिमांड तैयार कर दी गई है। दो दिन के भीतर बीजों की डिमांड को उद्यान विभाग को प्रेषित कर दिया जाएगा। फूलों के संबंध में डीएचओ ने बताया कि बीज लगाने के बाद फूल 59 दिन में तैयार हो जाएगा। इस अवसर पर सीडीओ एनएस रावत, डीएफओ मयंक झा, डीडीओ एएस गुंज्याल समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी