जिले के 62 दिव्यांग बच्चों का किया गया परीक्षण

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: समाज कल्याण एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिव्यांग बच्चों के लिए जिला स्तर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Jan 2019 06:20 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jan 2019 06:20 PM (IST)
जिले के 62 दिव्यांग बच्चों 
का किया गया परीक्षण
जिले के 62 दिव्यांग बच्चों का किया गया परीक्षण

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: समाज कल्याण एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिव्यांग बच्चों के लिए जिला स्तरीय परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 62 दिव्यांग बच्चों का परीक्षण कर उन्हें कृत्रिम अंग वितरित किए गए।

ब्लॉक संसाधन केन्द्र अगस्त्यमुनि में आयोजित शिविर में एल्मिको कानपुर की ओर से 62 दिव्यांग बच्चों का परीक्षण किया गया। शिविर में 15 दिव्यांग बच्चों को विभिन्न सहायता उपकरण जैसे व्हीलचेयर, एमआर किट, एल्बोक्रच, रोलेटर, कैलीपर्स इत्यादि कृतिम उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा विभिन्न चिह्नित बच्चों को चिकित्सा विभाग की ओर से दिव्यांगता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के लिए जिला चिकित्सालय में दो फरवरी को बुलाया गया है। शिविर में एल्मिको कानपुर के डॉ. राजेश वर्मा, डॉ. देवरथी पाल, सचिन सक्सेना, समग्र शिक्षा उत्तराखंड के समन्वयक द्वारिका प्रसाद पुरोहित, खंड शिक्षाधिकारी केएल रडवाल, सहायक समाज कल्याण अधिकारी अगस्त्यमुनि हर्षबर्धन भट्ट आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी