ईयम व शिवानी को मिला सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी पुरस्कार

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग : राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग का सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर का

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jan 2019 07:03 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jan 2019 07:03 PM (IST)
ईयम व शिवानी को मिला सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी पुरस्कार
ईयम व शिवानी को मिला सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी पुरस्कार

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग : राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग का सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर का शुक्रवार को समापन हो गया है। इस अवसर पर स्वयंसेवी ईयम प्रसाद तथा शिवानी को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं अन्य स्वयंसेवियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

प्राथमिक विद्यालय बेला खुरड में चल रहे एनएसएस शिविर के समापन अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष गीता ¨झक्वाण ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजनों से छात्रों को कुछ सीखने का मौका मिलता है। उन्होंने स्वयंसेवियों की ओर से चलाए गए सफाई अभियान एवं जनजागरूकता कार्यक्रमों की सराहना भी की। इस दौरान उन्होंने स्वयसेवियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। शिविर में 34 स्वयंसेवियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें ईयम प्रसाद एवं शिवानी को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं अनुशासित स्वयंसेवी का पुरस्कार निर्मला कोठारी तथा राजब‌र्द्धन को दिया गया। जबकि कंचन पंवार, सुधांशु शेखर, नेहा, अमित पंवार को स्वच्छता के लिए पुरस्कृत किया गया। वहीं क्विज प्रतियोगिता में ऋतिक ¨सह व प्रियंका विजेता रहे। इस अवसर पर सभासद उमा देवी, पूर्व सभासद पंकज बुटोला, प्रधानाचार्य डीके बाजपेयी, कार्यक्रम अधिकारी शशि प्रसाद पुरोहित, प्रकाश पांडे, भगत ¨सह, डीपी कोठारी, रमेश पहाड़ी समेत कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी