केदारनाथ धाम में बर्फ से बिजली भी ठंडी

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: 14 दिनों से केदारनाथ में विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी है, जिससे धाम में संचार स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Feb 2019 06:39 PM (IST) Updated:Sun, 10 Feb 2019 06:39 PM (IST)
केदारनाथ धाम में बर्फ
से बिजली भी ठंडी
केदारनाथ धाम में बर्फ से बिजली भी ठंडी

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: 14 दिनों से केदारनाथ में विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी है, जिससे धाम में संचार सेवा भी ठप पड़ी है। इसके साथ ही स्थानीय प्रशासन ने जो स्थानीय नेटवर्क बनाया था, वह भी ठप हो गया है। अब तक गौरीकुंड से भीमबली तक ही विद्युत आपूर्ति सुचारू हो सकी है। भीमबली से आठ किमी केदारनाथ तक विद्युत लाइन ठीक की जानी है। इसमें दो सप्ताह से अधिक का समय लग सकता है।

केदारनाथ में दो सप्ताह पहले भारी बर्फबारी के कारण विद्युत व्यवस्था ठप पड़ गई थी। बर्फ से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गए थे। इस बार गौरीकुंड से केदारनाथ तक भारी बर्फबारी हुई है। ऊर्जा निगम के कर्मचारियों को आपूर्ति सुचारू करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि गौरीकुंड से छह किमी पहले भीमबली तक आपूर्ति सुचारू हो गई है। लेकिन, इससे आगे लाइन ठीक करना फिलहाल काफी मुश्किल है। विद्युत आपूर्ति न होने से दूरसंचार सेवा भी ठप पड़ी है। स्थानीय प्रशासन ने जिला मुख्यालय को सीधे लोकल नेटवर्क से केदारनाथ तक जोड़ा था। इससे धाम की लाइव तस्वीरें हर समय जिला आपदा कंट्रोल रूम में उपलब्ध रहती थी, लेकिन बिजली न होने से यह नेटवर्क भी ध्वस्त हो गया है।

वहीं इन दिनों वुडस्टोन के 11 कर्मचारी केदारनाथ में रह रहे हैं, जो छतों से बर्फ हटा रहे हैं। भारी बर्फबारी के कारण केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य भी पिछले दो सप्ताह से ठप पड़ा है। इसे लेकर ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता मनोज सती ने बताया कि केदारनाथ में फिलहाल विद्युत आपूर्ति की संभावना नहीं है। कहा कि भीमबली से एक किमी आगे तक विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी