केदारनाथ से लाइव जुड़कर व्यवस्थाएं जांच रहे डीएम

केदारनाथ में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। इससे प्रशासन को व्यवस्थाएं जुटाने में जमकर पसीना बहाना पड़ रहा है। बावजूद इसके जिलाधिकारी मयूर दीक्षित केदारनाथ पैदल मार्ग पड़ाव स्थल और धाम से लाइव जुड़कर लगातार यात्री व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं। जो श्रद्धालु बिना गर्म कपड़ों के और नंगे पांव केदारनाथ पहुंच रहे हैं उनके लिए प्रशासन की ओर से एक हजार कंबल भेजे गए हैं। इसके अलावा गर्म कपड़े भी श्रद्धालुओं को निश्शुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 May 2022 11:26 PM (IST) Updated:Thu, 19 May 2022 11:26 PM (IST)
केदारनाथ से लाइव जुड़कर व्यवस्थाएं जांच रहे डीएम
केदारनाथ से लाइव जुड़कर व्यवस्थाएं जांच रहे डीएम

-----------------------

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: केदारनाथ में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। इससे प्रशासन को व्यवस्थाएं जुटाने में जमकर पसीना बहाना पड़ रहा है। बावजूद इसके जिलाधिकारी मयूर दीक्षित केदारनाथ पैदल मार्ग, पड़ाव स्थल और धाम से लाइव जुड़कर लगातार यात्री व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं। जो श्रद्धालु बिना गर्म कपड़ों के और नंगे पांव केदारनाथ पहुंच रहे हैं, उनके लिए प्रशासन की ओर से एक हजार कंबल भेजे गए हैं। इसके अलावा गर्म कपड़े भी श्रद्धालुओं को निश्शुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं। पैदल मार्ग पर हर जगह श्रद्धालुओं की मदद के लिए पुलिस, एसडीआरएफ व डीडीआरएफ तैनात है।

चारधाम में सबसे कठिन केदारनाथ यात्रा को सुगम बनाने के लिए प्रशासन निरंतर प्रयासरत है। श्रद्धालुओं को सबसे ज्यादा मुश्किल गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग की 16 किमी चढ़ाई चढ़ने होती है। इसलिए पैदल मार्ग पर प्रशासन का विशेष फोकस है। स्वयं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित पैदल मार्ग पर लिनचोली, भीमबली, गौरीकुंड़, सोनप्रयाग व केदारनाथ से लाइव जुड़कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। जिला आपदा कंट्रोल रूम से व्यापारियों को भी केदारनाथ के मौसम, पैदल मार्ग व यात्रा पड़ावों के बारे में लाउडस्पीकर के माध्यम से लगातार अपडेट रखा जा रहा है।

केदारनाथ में इस बार मौसम कुछ ज्यादा ही सर्द है। लगातार बारिश के चलते तापमान शून्य से नीचे पहुंच जा रहा है। इससे प्रशासन के सामने भी चुनौतियां खड़ी हो रही हैं। बावजूद इसके श्रद्धालुओं की आवाभगत में कोई कमी नहीं रखी जा रही। कड़ाके की ठंड में पूरी रात आपदा प्रबंधन व पुलिस की टीम केदारपुरी में गश्त कर श्रद्धालुओं का हाल-चाल जान रही है और स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होने पर उन्हें तत्काल उपचार दिया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने बताया कि देश-विदेश से केदारनाथ धाम पहुंच रहे श्रद्धालु प्रतिकूल मौसम में भी प्रशासन की ओर से दी जा रही सुविधाओं में राहत की सांस ले रहे हैं। धाम में बीते एक सप्ताह के दौरान पांच हजार से अधिक बीमार श्रद्धालुओं का उपचार किया जा चुका है। इसमें हाइपोथर्मिया के मरीज सबसे अधिक थे।

-----------------------

धाम व पड़ावों पर उपलब्ध सुविधाएं

- केदारनाथ में छह हजार श्रद्धालुओं के खाने-ठहरने की व्यवस्था

- लिनचोली में दो हजार से अधिक श्रद्धालुओं के खाने-ठहरने की व्यवस्था

- गौरीकुंड में छह हजार से अधिक श्रद्धालुओं के खाने-ठहरने की व्यवस्था

chat bot
आपका साथी