70 वर्षीय वृद्ध की गला रेत कर हत्या, मुकदमा

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग : अगस्त्यमुनि ब्लॉक के ग्राम पंचायत आगर में एक वृद्ध की उसके घर में ही ग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Oct 2018 05:52 PM (IST) Updated:Wed, 10 Oct 2018 05:52 PM (IST)
70 वर्षीय वृद्ध की गला रेत कर हत्या, मुकदमा
70 वर्षीय वृद्ध की गला रेत कर हत्या, मुकदमा

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग : अगस्त्यमुनि ब्लॉक के ग्राम पंचायत आगर में एक वृद्ध की उसके घर में ही गला रेत कर हत्या कर दी गई। घर के अंदर रखा सामान, सोने-चांदी के गहने व नकदी भी गायब है। परिजनों ने राजस्व पुलिस में गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। घटना के बाद से आरोपित फरार है।

गत सोमवार सुबह ग्राम सभा आगर दरवान ¨सह (70) पुत्र स्वं मुकुंदा ¨सह कमरे में मृत मिला। उनके मुंह व नाक से खून आ रहा था। गले में भी चोट के निशान थे। परिजनों के अनुसार सात अक्टूबर को सोने से पूर्व वह पूरी तरह से स्वस्थ थे। वहीं सुबह जब कमरे में परिजन चाय देने गए तो कपड़े और अलमारी में रखा सामान बिखरा हुआ था और वहां रखे सोने का गुलबंद व मंगलसूत्र और चांदी की पायल सहित आठ हजार रुपये गायब मिले। वृद्ध की पत्नी की करीब दस माह पूर्व मौत हो गई थी। मृतक का बड़ा बेटा परिवार सहित दिल्ली में रहता है। जबकि छोटा बेटा गुप्तकाशी होटल में नौकरी करता है। मृतक के भतीजे लक्ष्मण सिंह ने राजस्व पुलिस को दी तहरीर में अपने चाचा की हत्या की आशंका जताते हुए गांव के राजबर ¨सह को नामजद किया है। बताया कि सात अक्तूबर को उनसे मिलने के लिए राजबर सिंह उनके घर पर आया था। इस दौरान उसने चाचा को शराब भी पिलाई थी। यहीं नहीं, सुबह को उसी ने मृतक के छोटे बेटे, जो गुप्तकाशी में किसी होटल में काम करता है, फोन कर घटना से जानकारी दी। जब घटना की सूचना राजस्व पुलिस को दी गई तो आरोपित फरार हो गया। इधर, सूचना पर राजस्व उप निरीक्षक जग्गी-काडई पंकज राणा व राजस्व उप निरीक्षक घिमतोली अमित राणा के साथ मौके पर पहुंचे कानूनगो चोपता जयप्रकाश ¨ढगिया ने बताया कि घटनास्थल की जो स्थिति है, उससे यह हत्या का मामला है। आशंका जताई जा रही है कि आरोपित ने वृद्ध के मुंह पर वार किया, साथ ही गला रेत कर हत्या की है। तहरीर के आधार पर नामजद के खिलाफ आइपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। राजस्व पुलिस के अनुसार आरोपित के मोबाइल पर मंगलवार को संपर्क किया तो उसने बताया कि वह पुलिस में आत्मसमर्पण करने जा रहा है, लेकिन वह अभी तक नहीं पहुंचा है।

chat bot
आपका साथी